Archived

#ModiFromRedFort: PM मोदी के भाषण की 50 सबसे बड़ी बातें

Special Coverage News
15 Aug 2016 4:37 AM
#ModiFromRedFort: PM मोदी के भाषण की 50 सबसे बड़ी बातें
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधि‍त किया. अपने करीब 100 मिनट लंबे भाषण में उन्होंने सुराज से लेकर गरीबी और युवाओं के रोजगार से लेकर बात की. उन्होंने माओवाद और आतंकवाद की चर्चा की और साथ ही पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान को सधे हुए शब्दों में आतंवाद छोड़ने की नसीहत भी दी. पढ़ें, पीएम मोदी के भाषण की 50 बड़ी बातें-

1- एक समय था जब सरकारें आरोपों से घिरी रहती थीं, लेकि आज अपेक्षाओं से घिरी रहती है. सरकार के काम का ब्योरा दूंगा तो एक हफ्ते तक लाल किले के प्राचीर से बोलता रहूंगा.

2- सुराज का मतलब लोगों के जीवन में बदलाव लाना है. सिर्फ नीति नहीं नीयत की भी बात करूंगा. नीयत होनी बहुत जरूरी है. शासन संवेदनशील होना चाहिए.

3- आज एक मिनट में 15 हजार रेलवे टिकट मिलना संभव है.

4- आज सरकार के सभी बड़े अस्पतालों में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन होते हैं.

5- इनकम टैक्स के रिफंड के लिए चने चबाने पड़ते थे. आज ऑनलाइन रिफंड की व्यवस्था की.

6- पहले पासपोर्ट पाने में चार-पांच महीने लगते थे, अब हफ्ते दो हफ्ते में पासपोर्ट मिल जाता है.

7- 24 घंटे में कंपनी रजिस्ट्रेशन का काम हो जाता है.

8- हमने सोलर एनर्जी में 116 प्रतिशत की वृद्धि की है.

9- पहले 30-35 हजार किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन डाली जाती थी. आज इस काम को हमने करीब 50 हजार किलोमीटर तक पहुंचाया है.

10- पहले एक दिन में 70-75 किमी सड़क बनती थी, अब 100 किमी बनती है.

11- हमारी सरकार ने 60 हफ्तों में 4 करोड़ गैस कनेक्शन दिए.

12- 70 करोड़ नागरिकों को आधार कार्ड से जोड़ा.

13- 1700 पुराने और अनुपयोगी कानूनों को रद्द किया.

14- 21 करोड़ लोगों को जनधन योजना से जोड़ा.

15- 2 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण हुआ.

16- 70,000 से अधिक गांव खुले में शौच से मुक्त हैं.

17- 13 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे. 77 करोड़ LED बल्ब से 20 हजार मेगावाट बिजली बचेगी.

18- साढ़े तीन सौ रुपये में बिकने वाले एलईडी बल्ब, सरकार के हस्तक्षेप से आज 50 रुपये में बांटे जा रहे हैं.

19- हमारे लगातार उठाए गए कदमों से महंगाई दर 6 फीसदी से ऊपर नहीं गई. पहले की सरकारों में महंगाई दर 10 फीसदी से ऊपर चली गई थी.

20- महंगाई दर 4 फीसदी लाने के लिए आरबीआई से समझौता किया.

21- किसान से बढ़कर किसी का हाथ पवित्र नहीं, मैं गरीब की थाली महंगी नहीं होने दूंगा. किसानों ने दलहन की बुआई डेढ़ गुना की.

22- किसान सॉयल हेल्थ कार्ड की सुविधा दी.

23- अब हम ट्रेन में बायो-टॉयलेट की बात करते हैं तो बुलेट का भी सपना देखते हैं.

24- पुरानी सरकारों के अधर में लटके 7.5 लाख करोड़ के 118 प्रोजेक्ट लटके थे, रिव्यू कर शुरू करवाए.

25- रेल प्रोजेक्ट की मंजूरी 3-4 महीने में.




26- 95 प्रतिशत किसानों को गन्ने का बकाया चुकया.

27- तीन साल में 5 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देंगे.

28- हम लास्ट मैन डिलिवरी पर विश्वास करते हैं.

29- स्पेक्ट्रम की नीलामी विवादों में घ‍िरी रहती थी, हमने इसे पारदर्शी बनाया.

30- हम अपने देश में कितनी ही प्रगति करें, लेकिन हमें वैश्विक मानकों पर खरा उतारना पड़ेगा.

31- हमने आधार को सरकारी योजनाओं से जोड़ा, बिचौलियों को बाहर किया और बचे हुए पैसे जरूरतमंद के खातों तक पहुंचाने का काम किया.

32- दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को हमने पीछे छोड़ा.

33- रिपोर्ट्स बताते हैं कि दो साल में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंचेगी.

34- किसान अब अपना माल ऑनलाइन बेच सकता है.

35- हम वन नेशन, वन ग्रिड, वन प्राइस की योजना लेकर आए.

36- जीएसटी हमारे देश की अर्थव्यवस्था को बल देगा, मैं सभी राजनीतिक दलों को समर्थन के लिए बधाई देता हूं.

37- जाति की वजह से किसी का अपमान न करें.

38- सशक्त हिंदुस्तान, सशक्त समाज के बिना नहीं बन सकता. हमें सामाजिक बुराइयों से ऊपर उठना ही होगा.

39- हमें सामाजिक न्याय पर बल देना होगा. गरीब-अमीर, जाति-धर्म, छोटा-बड़ा का भेदभाव खत्म करना होगा.

40- देश में 50 से ज्यादा मोबाइल की फैक्ट्री लगी हैं. युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें हर हाथ को काम मिले.

41- हमने कानून व्यवस्था की कि हमारी बहनों को काम का अवसर मिले, उनकी सुरक्षा हो. गांव की दुकानें भी 365 दिन खुल सकें.

42- हमने कौशल विकास को मिशन बनाया.

43- हमारे जवानों के कारण ही हम चैन से सोते हैं. हमें उन्हें भूलना नहीं चाहिए.

44- जब पेशावर में आतंकवादियों ने निर्दोष बालकों को मौत के घाट उतार दिया गया, तो भारत की आंखों में आंसू थे. पड़ोसियों से कहना चाहता हूं कि अपनों से नहीं लड़ना ही है तो गरीबी से लड़ो.

45- आतंकवाद का महिमामंडन किया जा रहा है. देश आतंकवाद, माओवाद या किसी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगा.

46- मैं पाक अधि‍कृत कश्मीर, बलूचिस्तान और गि‍लगित लोगों का, बलोच नेताओं का शुक्रिया अदा करता हूं.

47- स्वतंत्रता सेनानियों के पेंशन में 20 फीसदी का इजाफा

48- बिरसा मुंडा आदिवासी स्वाधीनता सेनानियों का म्यूजियम बनाया जाएगा.

49- गरीबी से आजादी से बड़ी कोई आजादी नहीं. सभी सार्क देशों से अनुरोध करता हूं कि गरीबी से लड़ें और साथ दें.

50- बीमार बच्चों, बच्चों की शादी-पढ़ाई और बीपीएल परिवार की स्वास्थ्य सेवा में हर साल 1 लाख का मुफ्त इलाज.
Next Story