Archived
गोरक्षकों को PM मोदी ने फिर लगाई फटकार, कहा- राज्य सरकार उठाए कठोर कदम
Special Coverage News
16 July 2017 2:20 PM IST
x
PM मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा है कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नई दिल्ली: PM मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा है कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में गोरक्षा की भावना है लेकिन इसके नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। PM मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा ठीक नहीं है। कानून हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है। गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा और राजनीति ठीक नहीं है।
PM मोदी ने ये भी कहा कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार कठोर कार्रवाई करे। बैठक में पीएम मोदी ने GST लागू करने में सभी दलों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी दलों से राष्ट्रपति चुनाव में भागीदारी की अपील की।
लोकसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। ये बैठक संसद की कमिटी रूम में हुई। सुमित्रा महाजन ने मानसून सत्र से पहले होने वाले बैठक में सभीराजनीतिक दलों से लोकसभा के कामकाज के ठीक से संचालन में सहयोग देने का आग्रह किया।
बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, मुख्तार अब्बास नकवी, एस एस अहलूवालिया, अपना दल अनुप्रिया पटेल, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अकाली दल के गुजराल, बीजेडी से भृतहरि महताब, CPM नेता सीताराम येचुरी, लोजपा नेता चिराग पासवान, NCP नेता शरद पवार, सपा नेता मुलायम सिंह, नरेश अग्रवाल, सीपीआई के डी राजा शामिल हुए। RJD से जेपी यादव, आरपीआई रामदास अठावले, उपेंद्र कुशवाहा, एनसी से फारूख अब्दुल्ला, जेडीएस से देवेगौड़ा के अलावा अन्य दलों के नेता शामिल हुए।
Special Coverage News
Next Story