Archived

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दी GST बिल को मंजूरी

Vikas Kumar
13 April 2017 8:59 AM GMT
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दी GST बिल को मंजूरी
x
नई दिल्ली : संसद का बजट सत्र कल समाप्त हो गया। सरकार ने इस बजट सत्र में GST समेत कई विधेयकों को दोनों सदनों से पास करवाया गया। जिनमें मानसिक स्वास्थ्य देखभाल विधेयक, शत्रु संपत्ति विधेयक, जीएसटी के सहायक बिल, मातृत्व लाभ विधेयक और पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक दर्जा देने वाले विधेयक प्रमुख हैं। वहीँ इसी बीच खबर आ रही है राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने GST बिल को मंजूरी दे दी है।

सुमित्रा महाजन ने इस बजट सत्र को काफी सफल बताया। उन्होंने कहा इस बार बजट सत्र के दौरान 29 बैठकें हुई है, जो 176 घंटे 39 मिनट तक चली है। इस दौरान लोकसभा में 21 विधेयकों और राज्यसभा में 14 विधेयकों को मंजूरी दी गई है।


Next Story