ढाका के हमलावर मुस्लिम है तो में नहीं हूँ .......?
मुंबई
फ़िल्मी कलाकार सलमान खान के पिता सलीम खान ने ढाका हमला को लेकर मुस्लिम समाज पर हमला बोला है. सलीम ने कहा है कि यदि किसी भी वजह से वे (हमलावर) मुस्लिम हैं, तो मैं नहीं।" इसके पहले बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा था कि वे कैसे मुस्लिम हैं जो रमजान में बेकसूरों को मार रहे हैं? वहीं, रविवार को काॅन्ट्रोवर्शियल राइटर तस्लीमा नसरीन ने कहा- "इस्लाम अमन का मजहब नहीं है।" एक्टर इरफान खान भी बोले- "इस घटना पर मुस्लिम कम्युनिटी कैसे चुप है?" बता दें कि शुक्रवार रात ढाका के डिप्लोमैटिक एरिया में बने एक रेस्टोरेंट पर हमले में 6 आतंकियों ने 20 विदेशियों को मार डाला था। इनमें एक भारतीय लड़की तारिषि भी शामिल थी
Dhaka -The people involved with these acts at regular intervals all over the world call themselves Muslims.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) July 3, 2016
To be a Muslim one has to follow the Prophet and Quran. I dont know what these people are following but they are not following Islam at all.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) July 3, 2016
If they are muslims for any reason I am not.The Prophet said "killing one innocent human was equivalent to killing the humanity"
— Salim Khan (@luvsalimkhan) July 3, 2016
On this eid let us pledge that our prayers will be incomplete without condemning the senseless cowardly killing.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) July 3, 2016
सलीम खान ने इस हमले को लेकर चार ट्विट किये है. ढाका हमले की निंदा करते हुए कहा है कि "थोड़े-थोड़े वक्त बाद दुनियाभर में ऐसे हमलों में शामिल लोग खुद को मुस्लिम कहते हैं।"
"एक मुस्लिम होने के लिए पैगम्बर और कुरान को फॉलो किया जाता है। मैं नहीं जानता कि ये लोग क्या फॉलो करते हैं, लेकिन वे इस्लाम को फॉलो नहीं करते हैं।"