
मोदी के पांच मंत्री फिस्सडी, नाम जानकर होंगें हैरान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आज तीन साल पूरे कर चुकी है. मोदी सरकार और बीजेपी देश की जनता को डंके की चोट पर अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं. इन तीन साल में मोदी सरकार के मंत्रियों ने कैसा काम किया है, इसकी पड़ताल एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट पैनल ने की.
एबीपी न्यूज़ पर तीन साल के कामकाज के आधार पर नरेंद्र मोदी के मंत्रियों को पचास विशेषज्ञों की टीम ने दी रेटिंग दी. पचास विशेषज्ञों की टीम में देश के जाने माने पत्रकार शामिल हैं. इन विशेषज्ञों ने मंत्रियों को कामकाज के आधार दस में से नंबर दिए. जिन मंत्रियों को 5 से कम नंबर मिले उन्हें हमने सबसे खराब मंत्रियों की लिस्ट में रखा है.
एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट पैनल की नजर में मोदी के मंत्रियों में सबसे खराब मंत्रियों की लिस्ट में सबसे ऊपर हरसिमरत कौर हैं. एक्सपर्ट पैनल ने हरसिमरत कौर को नंबर दिए हैं उसका औसत 3.88 है. हरसिमरत कौर को वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन ने तीन और कंचन गुप्ता ने 3 नंबर दिए हैं. एक्टपर्ट पैनल के मुताबिक हरसिमरत कौर ने अपने मंत्रालय और सरकार के लिए उम्मीद के मुताबिक काम नहीं किया.