Archived

Watch VIDEO : कश्मीर के मुद्दे व किसानों की समस्याओं पर एम जे खान से खास मुलाकात

Vikas Kumar
26 Aug 2017 8:45 PM IST
Watch VIDEO : कश्मीर के मुद्दे व किसानों की समस्याओं पर एम जे खान से खास मुलाकात
x
डॉ एम जे खान,अमन का पैगाम कश्मीरियों के नाम लेकर कश्मीर होकर आए हैं, डा. एम जे खान भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद के अध्यक्ष हैं और एग्रीकल्चर टुडे अंग्रेजी मासिक पत्रिका के संपादक हैं..

डा. एम जे खान साहब भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद के अध्यक्ष हैं और एग्रीकल्चर टुडे अंग्रेजी मासिक पत्रिका के संपादक हैं। मुसलमानो की समस्याओं को लेकर भी मुखर रहते हैं। 15 अगस्त को लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर समस्या के बारे में जो बयान दिया था कि गोली से न गाली से बल्कि गले लगा कर कश्मीर समस्या का समाधान करेंगे, इस बयान के बाद डॉ एम जे खान साहब तीन अन्य लोगों के साथ अम्न का पैगाम कश्मीरियों के नाम लेकर कश्मीर होकर आए हैं।

स्पेशल कवरेज न्यूज़ के राजनीतिक संपादक माजिद अली खां ने स्पेशल कवरेज न्यूज़ के कार्यक्रम खास मुलाकात में कश्मीर समस्या एवं कृषि क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर डा एम जे खान साहब से विस्तृत बातचीत की है जो पेशे खिदमत है।

Next Story