Archived
मथुरा में पुलिस अफसरों की हत्या,सपा व् भूमाफियाओं के गठजोड़ का नतीजा -श्रीकांत शर्मा
Special Coverage News
4 Jun 2016 12:13 PM IST
x
मथुरा
मथुरा के जवाहर बाग में कल कथित माफियाओ द्वारा पुलिस के अफसरों की हत्या से भाजपा में उबाल आ गया है . भाजपा ने इसे बिगड़ती कानून व्यवस्था व् माफियाओ से सत्ता के गठजोड़ का नतीजा मानते हुए विरोध प्रदर्शन का निर्णय किया है. भाजपा के राष्टी्रय नेतृत्व के निर्देश पर मथुरा पहुचे राष्ट्रीय सचिव श्री कान्त शर्मा ने तत्काल मथुरा पहुँच कर मोर्चा सम्भाला और इस विभत्स घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
मथुरा में पहुँच कर पहले जांबाज पुलिस अफसरों को श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद हनुमान वाटिका पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव श्री कान्त शर्मा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ललकारते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री में नैतिकता है तो सी0बी0आई0 की संस्तुति करे अन्यथा गददी छोड़ दे उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटनाक्रम के पीछे उत्तर प्रदेश की सत्ता के शीर्ष में बैठे सपा के कर्ताधर्ता व् जवाहर कब्जाये बैठे तथाकथित भूमि माफियाओ का गठजोड़ जिम्मेदार है भाजपा इस अराजकता को बर्दाश्त नही करेगी
उन्होंने कहा कि आज प्रश्न उठता है कि दो साल पहले तथाकथित माफियाओ को किसने जवाहर बाग़ में घुसाया,किसने माफियाओ को सस्ता रसद उपलब्ध कराया,किसने इनकी बिजली जुड़वायी, किसकी शह व् संरक्षण पर जवाहर बाग़ में इतने हथियार इकठ्ठे हो गए क्यों दो साल तक शासन प्रशासन कार्यवाही नही कर पाया. इन प्रश्नो का उत्तर अखिलेश यादव दे या सीबीआई जाँच से इनके उत्तर जानने के लिए संस्तुति करे.
श्री कान्त शर्मा नेआगे कहा कि भाजपा इस अराजकता को बर्दाश्त नही करेगी व सड़क पर उतर कर हत्याओ का हिसाब मांगेगी. पहले जियॉउलहक,मनोज मिश्रा, तन्जिल अहमद और अब मुकुल दवेदि व सन्तोष यादव की हत्या सपा सरकार के द्वारा गुंडाराज को मूक समर्थंन की परनीति है इन हत्याओ का ये कलंक उत्तर प्रदेश पर लगा है इसका जबाब उत्तर प्रदेश की जनता आगामी समय में देगी.और सत्ता के सरक्षण में भू माफिया राज को उखाड़ फेकेगी
श्री कान्त शर्मा ने मथुरा की घटना के पीछे उत्तर प्रदेश सत्ता के 6 शीर्ष लोगो में से एक के संरक्षण व् भूमाफियाओं पर कृपा का नतीजा बताया और इसको दूध का दूध व् पानी का पानी जनता के सामने लाने के लिये मुख्यमंत्री को सीबीआई जाँच की संस्तुति करनी चाहिये अन्यथा नैतिकता के आधार पर स्तीफा देकर सत्ता छोड़ देनी चाहिये
Special Coverage News
Next Story