Archived

सिद्धू के बाद पत्नी ने भी दिया बीजेपी से इस्तीफा, AAP में होंगी शामिल

Special Coverage News
18 July 2016 4:52 PM IST
सिद्धू के बाद पत्नी ने भी दिया बीजेपी से इस्तीफा, AAP में होंगी शामिल
x
नई दिल्ली
बीजेपी से राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के बाद उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भी इस्तीफा दे दिया है। वह पंजाब में बीजेपी और अकाली सरकार में संसदीय सचिव के पद पर तैनात थी।


आपको बता दें कि आज ही क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने भी राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें हाल में बीजेपी ने राज्यसभा बनाया था। राज्यसभा से उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। पिछले कई महीनों से ऐसी ख़बरें आती रहीं थीं कि सिद्धू दंपति बीजेपी में खुश नहीं चल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक दोनों आम आदमी पार्टी के संपर्क में है। ऐसे में हो सकता है कि वह आम आदमी पार्टी का दामन थाम लें। अगर सिद्धू आप में शामिल होते है तो पंजाब में आप की सरकार बन सकती है।
Next Story