Archived

बीजेपी के पूर्व विधायक ने खोल दी अमित शाह और ओवेसी की पोल अब ...

Special Coverage News
12 July 2016 12:46 AM IST
बीजेपी के पूर्व विधायक ने खोल दी अमित शाह और ओवेसी की पोल अब ...
x

गुजरात से भाजपा के पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि पिछले साल बिहार चुनावों के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और AIIM के सुप्रीमों असदुद्दीन ओवैसी ने समझौता किया था।


पूर्व भाजपा विधायक यतीन ओझा ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे खत में यह दावा किया है। ओझा ने पिछले दिनों भाजपा छोड़ दी थी और अब वे आम आदमी पार्टी से जुड़ गए हैं। एक न्यूज वेबसाइट पर यह खत पब्लिश किए हैं।



केजरीवाल को लिखे खत में ओझा ने आरोप लगाया कि समझौते के तहत तय किया गया कि ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्‍तेहादुल मुसलतीन बिहार के मुस्लिम बहुल इलाकों में उम्‍मीदवार खड़े करेगी।ओझा ने लिखा, "यह फैसला भी किया गया कि ओवैसी भड़काऊ साम्‍प्रदायिक बयान देंगे।


इन बयानों को अमित शाह तैयार करेंगे। इससे वोटों का ध्रुवीकरण हो जाएगा।" उनके अनुसार असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ने अमित शाह से उनके घर पर गुप्‍त मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि ओझा ने हाल ही में केजरीवाल की गुजरात यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात भी की। बिहार चुनावों में भाजपा ने जीतनराम मांझी की हिंदुस्‍तान अवामी मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्‍ट्रीय लोकसमता पार्टी से गठबंधन किया था। जदयू, राजद और कांग्रेस ने मिलकर महागठबंधन के रूप में चुनाव लड़ा था।

Next Story