Archived

केंद्र व खट्टर सरकार मुझे आतंकवादियों का शिकार ना होने दें - वीरेश शांडिल्य

Special Coverage News
29 July 2016 5:38 PM IST
केंद्र व खट्टर सरकार मुझे आतंकवादियों का शिकार ना होने दें - वीरेश शांडिल्य
x

अम्बाला

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोयबा,हिजबुल मुजाहिदीन,आईएसआई,जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ देश में उनका फ्रंट खुलकर विरोध कर रहा है तथा हाफिज सईद जैसे आतंकवादियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ रहा है. जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी आतंकवादी मौत के घाट उतरने की धमकियां,बम से उड़ाने की धमकियां,अपहरण कर मौत के घाट उतारने की धमकियाँ,परिवार,बच्चों को खत्म कर देने की धमकियां,फ्रंट का नामोंनिशाँ मिटा देने की धमकियां उन्हें फ़ोन कर व व्ह्ट्सएप से पाकिस्तानी आतंकवादी दे रहे है l



लेकिन केंद्र सरकार व खट्टर सरकार व हरियाणा पुलिस उन्हें आतंकवादियों का शिअकर नना होने दें और पाक के खिलाफ उनकी मुहिम को कमजोर न होने सें l शांडिल्य आज फ्रंट के राष्ट्रीय सचिव सुभाष मेहता के निवास पर फ्रंट की एक बैठक को संबोधित करने के बाद मीडिया से यहाँ मुखातिब हुए l उन्होंने कहा कश्मीर से आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले व कश्मीर में हुई हिंसा की जिम्मेदारी लेने वाले हफ्जी सईद को खुलकर वह प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,सोशल मीडिया के माध्यम से ललकार रहे है पाक आतंकी उनके संगठन को अपने रास्ते की रूकावट समझने लग गए है जिस कारण लश्कर-ए-तोयबा के आतंकी उन्हें मौत के घाट उतारने की फिराक में है उन्होंने कहा की वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीवाने है और जिस ढंग से पाक आतंकवाद को वह चुनौती दे रहे है वह भी एक हिन्दुस्तानी होने के नाते देश के लिए मरने-मिटने के लिए तैयार है लेकिन यदि खुफिया एजेंसियों व केंद्र व राज्य सरकार व पुलिस की गलती व सुरक्षा के कारण पाक आतंकियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया तो कोई भी हिन्दुस्तानी आतंकवाद के खिलाफ नहीं खड़ा होगा l

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सीएम विंडो पर अपनी सुरक्षा व जुलाई महीने में 2 दर्जन पाकिस्तानी नंबरों का जिक्र किया जिन नंबरों से उन्हें पाकिस्तानी आतंकी जान से मारने व परिवार को खत्म करने की धमकियां दे रहे है व पाक पीएम के खिलाफ याचिका वापिस लेने धमकी दे रहे है l शांडिल्य ने कहा लगातार उन्हें पाकिस्तानी व कश्मीर से फ़ोन आ रहे है और आतंकी मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहे है l शांडिल्य ने कहा की वह देश में आतंकवाद के खिलाफ सक्रिय है और उत्तर भारत में सक्रिय है फ्रंट सेमीनार,जलसों, के माध्यम से लोगों को आतंकवाद के खिलाफ एक मंच पर लाने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा वह हर समय जनता के बीच रहते है और इस दौरान अगर आतंकी कोई हमला करें तो आम जनमानस का नुकसान ना हो पुलिस इसलिए उनकी व आसपास की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएँ l


इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,मनीष पासी,बिट्टू जट्ट,चाहत चौहान,सुरेश शर्मा,लखविन्द्र सिंह साधापुर,बलदेव सिंह रोडा,चाहत चौहान,नरेश बग्गा,संजीव विक्टर,तरसेम सैनी,द्विन्द्र्पाल सेठी,गुरचरन बलीस,विकास मोहन सहित भारी तादाद में फ्रंट के सदस्य मौजूद थे l शांडिल्य ने कहा जल्द ही फ्रंट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा कर देन्हे व राष्ट्रीय व राज्य प्रवक्ताओं की घोषणा की जायेगी l

Next Story