Archived

बुरहान को शहीद बताने पर पाक पीएम के खिलाफ शांडिल्य की याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार

Special Coverage News
19 July 2016 12:23 PM GMT
बुरहान को शहीद बताने पर पाक पीएम के खिलाफ शांडिल्य की याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार
x

अम्बाला

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज कश्मीर में सेना द्वारा मौत के घाट उतारे हिजबुल के आतंकवादी बुरहान वानी को शहीद बताकर और उसकी मौत के विरोध में केबिनेट में काला दिवस मनाने का फैंसला लेने और कश्मीरियों को यह कहना की पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है व माहौल को भड़काने का काम करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ आज एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने देशद्रोह की धारा 121,153/153-ए/153-एए व 120-बी आईपीसी के तहत सीजेएम अदालत में एडवोकेट संदीप सचदेवा के माध्यम से पाक पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ याचिका दायर की l


याचिका में कहा की कश्मीर में पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इशारे पर अलगाववादी नेता यासीन मालिक,मीरवाईज,शब्बीर शाह,सईद गिलानी कश्मीर में पाकिस्तान के झंडे लहरा रहे है और बुरहान वानी जैसे आतंकियों का शहीदी दिवस मनाकर कश्मीरियों को भारत के खिलाफ भड़का रहे है इसलिए अलगाववादी नेता यासीन मालिक,सईद अली शाह गिलानी व शब्बीर शाह को भी आरोपी बनाया गया है l अदालत ने फ्रंट सुप्रीमो शांडिल्य द्वारा इस याचिका को स्वीकार किया और उनके वकील संदीप सचदेवा की बहस को सुनकर व दिए तथ्यों के मद्देनजर जेएमआईसी हर्ष कुमार को इस मामले की सुनवाई करने के आदेश दिए l मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी l

पत्रकारों से बातचीत करते हुए शांडिल्य ने कहा अलगाववादी नेता और पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ साजिश के तहत कश्मीर का माहौल खराब कर रहे है अमरनाथ यात्रा में खलल पहुंचा रहे है जिसे एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने कहा भारत का सच्चा नागरिक होने के नाते और भारत के संविधान का सम्मान करते हुए भारत की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने आज देशविरोधी ताकतों के खिलाफ याचिका अपने वकील संदीप सचदेवा के माध्यम से दायर की है जिसमे उन्हें न्यायपालिका से उम्मीद है की वह देशहित में फैंसला लेगी l

Next Story