Archived

मंत्री आजम के ख़ास सीओ आले हसन की सह पर रामपुर में सांप्रदायिक महोल

Special Coverage News
4 Jun 2016 11:08 AM IST
मंत्री आजम के ख़ास सीओ आले हसन की सह पर रामपुर में  सांप्रदायिक महोल
x


रामपुर दानिश खां

आज़म खान का गढ़ रामपुर में 100 रुपए को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई.घटना गंज इलाके की है. वहीं उपद्रवियों के द्वारा 6 बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरएसएस नेता सुन्दर लाल सिंहानिया सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. चश्मदीदों की जानकारी के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.


बरहाल पुलिस ने मामले में पीड़ित परिवार की ओर से 6 नामजद और 30 अज्ञात लोगो के खिलाफ गंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज किया है. तनाव के मद्देनजर मौके पर भारी तादात में पुलिस और पीएससी तैनात कर दी गई हैं। बता दें, कि इनायत खां में बच्चों के बीच में 100 रुपए को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट तक पहुंच गई और सांप्रदायिक रूप ले लिया. घर में मौजूद औरतों बच्चों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गयी.उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया.


दूसरी और थाना शहज़ाद नगर क्षेत्र के दीनपुर गांव में भाजपा कार्यकर्ता की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या होने से गांव में तनाव बढ़ गया था जिसको लेकर मौके पर जिले के सभी थानों की पुलिस पहुंच गई. इस दौरान मृतक के परिजनों और पुलिस में झड़प भी हुई और पुलिस ने गांव के लोगो को खदेड़ा. रामपुर के दीनपुर गांव में बीती रात एक अंजान शख्स ने भाजपा कार्यकर्ता अनुज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पाने पर गांव के ही खेत में परिजन भी आ गए और रोते बिलखते रहे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.


आरोप है की 3 घण्टे देरी से जिले की पुलिस और एडिशनल एसपी समेत आला अधिकारी घटना इस्थल पर पहुच और घटना की जानकारी ली. वहीं अनुज के परिजन का आरोप है कि शहजादनगर पुलिस और कैबीनेट मंत्री के करीबी सीओ आले हसन के इशारे पर उनके भाई की हत्या की गई. उन्होंने सपा के नेताओं पर भी हत्या का आरोप लगाया है. वही पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर सपा नेता पर्वत सिंह समेत 2 लोगों को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था.

Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story