राष्ट्रीय

जब आतंकवाद का कोई धर्म नहीं तो उनका संस्कार धार्मिक परम्पराओं से क्यों ?

Special Coverage News
13 July 2016 3:07 PM IST
जब आतंकवाद का कोई धर्म नहीं तो उनका संस्कार धार्मिक परम्पराओं से क्यों ?
x

अम्बाला

हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी का शव देकर केंद्र व जम्मू-कश्मीर सरकार ने भयंकर गलती की जितने भी आतंकी मारे जाए उनके शव कूड़े के ढेर पर रखकर जला देने चाहिए उपरोक्त शब्द एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के पालिका विहार स्थित निवास पर शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कही l इस अवसर पर पवन गुप्ता का वीरेश शांडिल्य,गुरचरन बलीस,कुलवंत सिंह मानकपुर,अंकुर अग्रवाल,मनीष पासी,सुरेश शर्मा,महिंद्र धीमान,बिट्टू जट्ट,लखविन्द्र सिंह साधापुर,केसर सिंह,सुभाष मेहता ने जोरदार स्वागत किया l

पवन गुप्ता ने कहा जब आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता तो उनका अंतिम संस्कार किसी धर्म विशेष की परम्परा के तहत नहीं होना चाहिए, कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के साथ जो व्यवहार हो रहा है इसके बारे देश के अन्य भागों में रहने वाले कश्मीरी मुसलमान कैसे रह पायेंगे l यह बात मुस्लिम समाज के लोगों को भी सोचनी होगी l शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा की हर साल कश्मीरी आतंकवाद के समर्थन में अमरनाथ यात्रा व यात्रियों पर हमले होते है तोड़फोड़ होती है लंगर लुटे जाते है उनको आग लगा दी जाती है इस बार सारी हदें तोड़ कर कश्मीरियों ने पाक आतंकवाद का समर्थन करते हुए अम्बाला के सब से बड़े लंगर को आग लगा दी और हिन्दुओ की एतिहासिक यात्रा को रोका यात्रियों पर पथराव किया जो 100 करोड़ हिन्दुओ की भावनायों के साथ खिलवाड़ है l उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू हो और देश के प्रधानमंत्री महबूबा से तमाम रिश्ते-नाते तोड़ जम्मू-कश्मीर को सुरक्षा बलों के हाथों में देकर उन्हें खुली छुट्टी दें l साथ ही उन्होंने महबूबा से पूछा की वह बताएं की सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी करने वाले व बुरहान वानी का समर्थन करने वाले क्या फिर से महबूबा सरकार ईद के तोहफे में रिहा करेगी इसपर वह अपना रूख स्पष्ट करें l उन्होंने कहा कश्मीर के गणेशपूरा में शिव प्रतिमा का अपमान कर देश के 100 करोड़ हिन्दुओ को ललकारा गया अगर हिन्दू समाज कानून भूल गया तो ऐसे लोगों का क्या हश्र होगा वह समझ लें l पवन गुप्ता ने कहा की बुरहान वानी के पक्ष में ब्यान देकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपनी मानसिकता का परिचय दे दिया और यह साबित कर दिया की वह पाक आतंकवाद के सरक्षक है l उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी को भी इस बात का अंदाजा लग गया होगा की पाकिस्तान कभी भारत का दोस्त नहीं हो सकता l



वही उन्होंने एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आतंकवाद विरोधी मुहिम का स्वागत किया और कहा की शांडिल्य पाक आतंकवाद को आमने-सामने की चुनौती दे रहे है जिस कारण उन्हें पाकिस्तान से लश्कर-ए-तोयबा,आईएसआई जैसे आतंकी संगठन मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहे है l उन्होंने कहा की भारत में आतंकी भेजने वाले व 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान सुरक्षा दे रहा है वही शांडिल्य को देश व राज्यों में उन्हें पाकिस्तान आतंकवाद की बलि चढ़ाना चाहते है l उन्होंने कहा शांडिल्य को कुछ हुआ शिवसेना हिंदुस्तान खामोश नहीं बैठेगी l इस अवसर पर पवन गुप्ता ने कहा की वीरेश शांडिल्य को जल्द ही पटियाला में आतंकवाद के खिलाफ जोरदार मुहिम छेड़ने पर ब्रेवमैन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा l इस अवसर पर शांडिल्य ने पवन गुप्ता को दोशाला व स्मृति चिन्ह भेंट किया और पवन गुप्ता ने कहा की शिवसेना हिंदुस्तान व एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया मिलकर एक आतंकवाद के खिलाफ रथयात्रा का आयोजन करेगी l

Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story