Archived

अकाली दल ने आशीष खेतान की माफ़ी की मांग ठुकराई ,केजरीवाल मांगे माफ़ी

Special Coverage News
7 July 2016 1:11 PM IST
अकाली दल ने आशीष खेतान की माफ़ी की मांग ठुकराई ,केजरीवाल मांगे माफ़ी
x
चंडीगढ़ एच एम त्रिखा
आम आदमी पार्टी के नेता अशीष खेतान द्वारा सिखों से मांगी गई माफी को आरंभ से रद्द करते हुये शिरोमणि अकाली दल ने कहा है कि खेतान द्वारा पार्टी के यूथ घोषणा पत्र की तुलना श्री गुरू ग्रंथ साहिब के साथ करके सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ श्री गुरू ग्रंथ साहिब का घोर निरादर किया गया है जिसके लिये आप के कन्वीनर और दिल्ली के मु यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्वयं सिख कौम से माफी मांगनी चाहिए।
आज यहां जारी एक बयान में शिरोमणि अकाली दल के महासचिव और संसद सदस्य स. सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा पवित्र धरती श्री अमृतसर साहिब में रखे गये पार्टी समागम के दौरान अरविंद के जरीवाल की उपस्थिति में सिख धर्म के हाजिर नाजिर गुरू श्री गुरू ग्रंथ साहिब के आशीष खेतान द्वारा किये गये निरादर की केजरीवाल द्वारा ना ही समागम के अवसर पर और ना ही समागम के बाद आलोचना की गई जिससे स्पष्ट हो जाता है कि केजरीवाल के मन में सिख धर्म के प्रति कितना सम्मान है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को संपूर्ण सिख कौम से माफी मांगनी चाहिए और खेतान विरूद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए तो ही सिखों के हृदयों में कुछ ठंडक पहुंचेगी। स. ढींडसा ने कहा कि जहां तक कि अशीष खेतान का संबंध है, उसका दिमागी संतुलन ठीक नही लगता। उन्होंने कहा कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब का जिस ढंग से निरादर किया गया है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ी हैरानी वाली बात यह है कि पंजाब के सभी आप वाले नेता बेअदबी के इस गंभीर मुद्दे पर बिल्कुल ही चुप बैठे हुये हैं। उन्होंने कहा कि हाजिर नाजिर गुरू के इस निरादर के बाद कोई सिख या पंजाबी किस प्रकार चुप बैठ सकता है परंतु जिस प्रकार पंजाब के आप नेता मुंह बंद करके बैठ गये हैं। उससे लगता है कि उनकी जमीर मरी हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के आप नेता बाहर के अपने आकाओं से भयभीत कुछ नही बोलते। अकाली नेता ने कहा कि यदि अब यह स्थिति है तो कहीं पंजाब आप सत्ता में तो पंजाब के आप नेता केंद्रीय नेताओं विरूद्ध क्या बोलेंगे? उन्होंने कहा कि यह भी पक्का है कि आप की केंद्रीय लीडरशिप द्वारा पंजाब की सब्सिडीयों विशेष तौर पर किसानों को निशुल्क बिजली बंद कर देने की सूरत में भी पंजाब के आप नेताओं ने कुछ नहीं कहा
उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद पंजाबियों को सजग हो जाना चाहिए क्योंकि इससे आम आदमी पार्टी का असली चेहरा सबके सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी ना तो सिखी का आदर करती है औरना ही सिख भावनाओं की कदर करती है। इसके अतिरिक्त धार्मिक ग्रंथ गीता और पवित्र कुरान के भी आप वालों द्वारा निरादर किये जाने की निंदा करते हुये स. ढींडसा ने मलेरकोटला मामले में आप नेता की, की जा रही जांच पड़ताल करके आम आदमी पार्टी को लंबे हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत भाईचारक सांझ और शांति स्थापना में मु यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल एक आदर्श व्यक्ति हैं जिन्होंने हर हाल में रा'य में अमन और सभी भाईचारों में प्रेम बनाकर रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि अब भी जब वातावरण खराब करने का प्रयास किये गये तो बादल साहिब ने सभी साजिशें बेनकाब की और किसी को भी गड़बड़ नही फैलाने दिया। अकाली नेता ने कहा कि लोगों को भी स. बादल पर भरोसा है और सब जानते हैं कि उनके संरक्षण में कोई भी पंजाब का वातावरण खराब नही कर सकता।
Next Story