Archived

यूपी: 73 सांसद देने के बाद बीजेपी ने 9000 करोड़ रुपया क्यों रोका

Special Coverage News
14 Jun 2016 1:44 PM IST
यूपी: 73 सांसद देने के बाद बीजेपी ने 9000 करोड़ रुपया क्यों रोका
x

लखनऊ

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इंदिरागाँधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम के दौरान सरकार की उपलब्धि बताई साथ ही बीजेपी पर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा की यूपी ने 73 सांसद देने के बाद यूपी के हिस्सा का पैसा ही काट लिया केंद्र सरकार ने.

मुख्यमंत्री ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की सूरज बनना है तो जलना सीखो, प्रदेश के छात्र नेता नहीं आईएएस बनना चाहते हैं. प्रदेश में हर तरफ विकास हो रहा है, संकट के बावजूद अरुणिमा सिन्हा ने हार नहीं मानी. मेधावियों के पास पढ़ाई के साथ हुनर भी जरुरी है. प्रदेश में सवा करोड़ बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा पास की है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज और सरकार के समाने बड़ी चुनौती है प्रदेश के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना. देश में सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या यूपी में है. सरकार प्रत्येक युवा को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने की हर सम्भव कोशिस कर रही है. आने वाली पीढ़ियों के लिए फंड बनाना जरुरी है. प्रदेश में सब संपन्नता के रास्ते पर जाना चाहते हैं. मेहनत करने वालों को कोई ताकत नहीं रोक सकती.


मुख्यमंत्री ने कहा कि अब्दुल कलाम जैसे साधारण लोग बड़ी ऊंचाई पर पहुंचे. देश में साधारण लोग राष्ट्रपति बने. लखनऊ पुराना और भाषा का शहर है इसकी तहजीव की मिशाल दी जाती है. बहराइच से श्रावस्ती की सड़क हमारी सरकार ने बनाई. आगरा और लखनऊ एक्सप्रेस-वे बना रहे. सपा सरकार में 4 साल में प्रदेश के विकास की व्यवस्था बनाई. लैपटॉप और साइकिल सरकार दे रही साइकिल तभी चलेगी जब हैंडल बैलेंस करेंगे. समाजवादी लैपटॉप गांव-गांव तक पहुंचाया.


मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर साफ नहीं होगा तो नदियां साफ नहीं होंगी. बीजेपी का कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट फेल हो गया.कूड़े की गुणवत्ता ठीक नहीं होने से प्लांट फेल हो गया. यूपी का पैसा छीना लिया गया उसका हिसाब दें. यूपी की जनता ने बीजेपी को सबसे ज्यादा सांसद दिए. नीति आयोग ने यूपी का 9000 करोड़ क्यों काटा. क्यों रोक लिया प्रदेश के विकास का पैसा केंद्र की मोदी सरकार ने. प्रदेश का विकास बादों में नहीं हकीकत में किया है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि जनेश्वर पार्क में गर्मी से राहत मुफ्त मिलेगी. संगम में पहुंचकर लोग बहुत कुछ भूल जाते है. पत्थरों के पार्क में 48 डिग्री तापमान मिलेगा. दूसरे राज्य यूपी की योजनाओं की नकल कर रहे, मेट्रो से सुविधा के साथ रोजगार के भी अवसर मिलेंगे, लैपटॉप बाटनें का विरोध करने वाले अब नकल कर रहे हैं. यूपी के बाद अब बिहार, राजस्थान में लैपटॉप बंट रहा है.,मेधावियों को लैपटॉप के साथ-साथ साइकिल भी मिलेगी.

Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story