Archived

हम हर समय चुनाव के लिए तैयार है चुनकर फिर समाजवादी सरकार बनायेगें - अखिलेश

Special Coverage News
11 July 2016 12:28 PM IST
हम हर समय चुनाव के लिए तैयार है चुनकर फिर समाजवादी सरकार बनायेगें - अखिलेश
x
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जनता जब काम के आधार पर तुलना करेगी, तो समाजवादियों को सबसे आगे पाएगी। हमने विकास के जो काम शुरू किए थे, वो अब पूरे हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी चुनाव के लिए हमेशा तैयार हैं और प्रदेश में दोबारा सपा की ही सरकार बनेगी। अक्टूबर से कई जिलों को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। बिजली की कमी प्रदेश में नहीं होने दी जाएगी



मुख्यमंत्री अखिलेश शिकोहाबाद ने केएके कॉलेज के 100 साल पुरे होने पर आयोजित समारोह में जनसभा के दौरान कही। चुनाव आयोग व केंद्र सरकार द्वारा दिसंबर में चुनाव कराने के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकारी नहीं है कि कौन क्या चाहता है। हम तो यह चाहते हैं कि हमारे प्रोजेक्ट चुनाव से पहले पूरे हों और हमें उनका उद्घाटन करने का मौका मिले। जनता के लिए इनका खुलना बड़ी उपलब्धि होगी। रही चुनाव की बात, तो समाजवादी हमेशा चुनाव के लिए तैयार हैं। लोगों की निगाह है कि समाजवादी सरकार अपने विकास कार्यों का उद्घाटन ना कर पाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2012 में हमें पूर्ण बहुमत मिला और 2014 में केंद्र में बीजेपी सरकार को। उन्हें ज्यादा वोट मिल गया। वो जुटे हुए हैं कि वोट उनका कम न हो जाए। उनका वोट कम होगा और इसे कोई नहीं रोक सकता है। लड़ाई साफ दिख रही है। जनता समाजवादियों को मौका देगी। हालांकि, मुख्यमंत्री ने बसपा में मची भगदड़ के सवाल को टाल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष हमने 10 लाख पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इस बार 24 घंटे में पांच करोड़ पौधे लगाना बड़ा फैसला है। हमने कई विश्व रिकार्ड बनाये है अब पूर्ण बहुमत के साथ वापसी भी करेंगे

इससे पहले शिकोहाबाद की जनसभा में लखनऊ एक्सप्रेस वे का जिक्र करते हुए बोले कि अब तक देश में इतना बड़ा और इतनी जल्दी कोई हाईवे नहीं बना। इस बीच वह 190 किमी लंबे साइकिल एक्सप्रेस वे की उपलब्धि बताना भी नहीं भूले। बिजली की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्थिति सुधर रही है। अक्टूबर से कई जिलों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। एंबुलेंस सेवा का शहर से लेकर गांव तक मरीजों को लाभ मिल रहा है। इसी तर्ज पर अब पुलिस की 100 नंबर सेवा को हाईटेक किया जा रहा है। अपराध पर लगाम कसी जा रही है। विकास के नाम पर यूपी की मिशल दी जाती है। हम प्रदेश में खुशहाली चाहते है लोग विनाश की बात करते है वैमनष्यता की बात करते है। हम विकास की बात करते है लोग बादों की बात करते है

Next Story