Archived

गोरखपुर हादसे पर अमित शाह बोले- 'इतने बड़े देश में बहुत सारे हादसे हुए, पहली बार ऐसा नहीं हुआ'

Arun Mishra
14 Aug 2017 12:02 PM GMT
गोरखपुर हादसे पर अमित शाह बोले- इतने बड़े देश में बहुत सारे हादसे हुए, पहली बार ऐसा नहीं हुआ
x
Amit Shah on Gorakhpaur tragedy: ‘In a big country, not the first such incident’...
नई दिल्ली : बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अमित शाह ने गोरखपुर में बाल संहार मामले को दुर्घटना माना है। शाह ने कहा कि बच्चों का मरना एक दुर्घटना है और इसकी जांच चल रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अमित शाह ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हादसा नहीं हुआ है। जबतक जांच चल रही है किसी को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी गरीबों के कल्याण के प्रतिबद्ध है। योगी सरकार से कांग्रेस द्वारा इस्तीफा मांगने के सवाल पर शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा, 'कांग्रेस का काम है इस्तीफा मांगना। इतने बड़े देश में बहुत सारे हादसे हुए, पहली बार ऐसा हादसा नहीं हुआ है।'
कर्नाटक दौरे पर पहुंचे शाह ने कहा कि राज्य सरकार ने हादसे की जांच का आदेश दे दिया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तय समय में जांच का आदेश दिया है। गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में पिछले 6 दिनों में करीब 65 बच्चों की मौत के बाद राज्य की योगी सरकार विपक्षी आलोचना झेल रही है।
Next Story