Archived

बालासोर रैली में बोले PM मोदी अमीरों के लिए नहीं, गरीबों के लिए होती है सरकार

Special Coverage news
2 Jun 2016 1:15 PM IST
बालासोर रैली में बोले PM मोदी अमीरों के लिए नहीं, गरीबों के लिए होती है सरकार
x
ओडिशा: बालासोर में सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रैली कर रहे है। इस दौरान भीड को देखकर मोदी ने ओडिशा की जनता की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज यहां कोई चुनाव है, ना ही कोई आंदोलन है, फिर भी यहां भीड को देखकर मैं काफी उत्साहित हूं।

मैं भगवान जगन्नाथ की भूमि पर आया हूं और इस भूमि को मैं नमन करता हूं। हमारा बालेश्वर मिसाइल सिटी के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को भी याद किया।

मोदी ने कहा कि कोई अमीर बीमार पड़ जाए तो सैकड़ों डॉक्टर्स उसके घर के बाहर खड़े हो जाते हैं और अमीरों के बच्चों को पढऩा है तो उनके लिए देश-विदेश के टीचर्स उपलब्ध हो जाएंगे लेकिन गरीबों को सरकारी अस्पतालों और सरकारी स्कूलों का ही सहारा है।

उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि सरकार एक कदम चल रही है तो देश दो कदम आगे बढ़ रहा है। पहले सरकारों को लगता था कि उन्हें ही सारे काम करने हैं, उन्हें ही विकास करना है लेकिन हमने सरकार और प्रशासन में जन-भागीदारी को सुनिश्चित किया है।

पीएम मोदी ने कहा, पहले की सरकारें ये कहती थीं कि हम ही सरकारें चलाते हैं। हमने शुरू किया सबका साथ, सबका विकास। जनता को हमारी नीयत पर शक नहीं है। मेरी सरकार इस देश के गरीबों को समर्पित है। सरकारें गरीबों के लिए होती हैं। गरीबों के साथ चलने के लिए होती हैं।
Next Story