Archived
स्मृति ईरानी से और भी बहुत सारे काम लिए जा सकते थे - आज़म खान
Special Coverage News
7 July 2016 4:15 PM IST
x
रामपुर
बीजेपी नेत्री कैविनेट मंत्री स्मृति ईरानी के मंत्रालय बदने जाने पर यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कटाक्ष किया है. आजम ने गुरुवार को रामपुर में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि उनका मंत्रालय बदले जाने से किसी व्यक्ति विशेष का कद नहीं घटा बल्कि पूरी सरकार का कद घटा है. और इतना घटा है कि अब इसके बढ़ने की कोई उम्मीद भी नहीं की जा सकती है.
आजम ने ईरानी पर हमला बोलते हुए कहा कि स्मृति ईरानी से और भी बहुत सारे काम लिए जा सकते थे. बांग्लादेश में हुए बम विस्फोट की निंदा करते हुए आजम ने कहा कि बिना किसी कारण के बेगुनाहों की जान लेने वालों का कोई मजहब नहीं होता है. आजम ने कहा कि ऐसी घटनाओं के बाद हिन्दू-मुस्लिम एकता बढ़नी चाहिए न कि उस पर कटाक्ष किया जाना चाहिए.
आजम ने इस बहाने एक आज ईद के मौके पर फिर एक बार फिर केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की सत्ता कत्लेआम के चैंपियनों के हाथ में है.
Next Story