Archived

आज़म ने बताया कौन से मुस्लिम है कुत्ते!

Special Coverage News
10 July 2016 4:35 PM IST
आज़म ने बताया कौन से मुस्लिम है कुत्ते!
x

बुलंदशहर

बुलंदशहर के स्याना में प्रदेश के काबिना मंत्री आज़म खान के कार्यक्रम के दौरान बेहद नारज दिखे. आज़म खां कार्यक्रम स्थल के पास ओवेसी के होर्डिंग्स देखकर बेहद नारज नजर आये और मुस्लिमों को लेकर बड़ा विवादित ब्यान बी देडाला.


नाराज आजम खां अपने सभास्थल के नजदीक ओवैसी का होर्डिंग देखकर बोले असुदुद्दीन ओवैसीआरएसएस और बीजेपी का एजेंट है. ये इसी तरह बिहार चुनाव में भी घूमता रहा, अब यूपी में बीजेपी को जिताने का ठेका लेकर आया है. स्याना में कार्यक्रम में नाराज आजम खां बोले 80% मुसलमानों ने रोजे नही रखे,और जो रोजे न रखकर झूठ बोलते है ऐसे मुसलमानों को मुसलमान कहलाने का हक़ नहीं है. और जो मुसलमान मालिक (खुदा) का नहीं, वह कुत्ते से भी बदत्तर है.

आजम खां ने मुजफ्फनगर दंगा पर बोलते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर में मीडिया ने दंगें कराए थे.दंगाइयों,बलात्कारियों को मीडिया ने नहीं दिखाया, वो सिर्फ और सिर्फ बेगुनाहों को फ़साने का अवसर तलासते रहे.

Next Story