Archived

मंत्री आजम खां ने मारा इंजीनियर को थप्पड़

Special Coverage News
30 Jun 2016 4:47 PM IST
मंत्री आजम खां ने मारा इंजीनियर को थप्पड़
x

रामपुर

किसी न किसी बयान को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहने के आदी यूपी के कैविनेट मंत्री आज़म खां ने एक इंजिनियर को थप्पड़ मार देने की चर्चा में है. आज़म इस बार बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे है. ये आरोप उन पर यूपी ब्रिज कारपोरेशन के एजिक्युटिव इंजीनियर ने लगाया है.

यूपी ब्रिज कारपोरेशन के एजिक्युटिव इंजीनियर आरके अग्रवाल रामपुर में बन रहे फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट मेनेजर है. उनोहने ये शिकायत मंत्री आज़म खां के खिलाफ दर्ज कराइ है. अग्रवाल का आरोप है कि पिछले हप्ते में शनिवार को मंत्री आज़म खां ने अपने विधान सभा में बन रहे फ्लाई ओवर का जायजा लेने पहुंचे. मंत्री आज़म ने इंजीनियर पर ठीक से काम न्र करने का आरोप लगाते हुए कालर पकड कर मौजूद जनता के सामने थप्पड़ मारने लगे.

इस घटना से गुस्साए इंजीनियर ने मंत्री विरोध का रुख अख्तियार कर लिया और आज़म से माफ़ी मांगे जाने की मांग करने लगे तथा आज़म विरोधी नारेबाजी भी की. उनोहने लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.

Next Story