Archived

बड़ी खबर: तेजस्‍वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों से की मारपीट, देखें वीडियो

Special Coverage News
12 July 2017 4:17 PM IST
बड़ी खबर: तेजस्‍वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों से की मारपीट, देखें वीडियो
x
पटना : बिहार में महागठबंधन में लगातार उथल-पुथल चल रही है। लालू यादव और उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव पर भ्रष्‍टाचार के मामले और नीतीश के अल्टीमेटम के बाद राजद ने तो स्‍पष्‍ट कर दिया है कि तेजस्‍वी इस्‍तीफा नहीं देंगे। अब इन सब सियासी गहमागहमी के बीच अभी अभी खबर आ रही है बिहार विधानसभा के गेट पर तेजस्‍वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की है।
बताया जा रहा है ये वाक्या उस वक़्त हुआ जब
उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव
कैबिनेट की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए पहुंचे थे। तेजस्‍वी यादव के सुरक्षाकर्मियों पर आरोप है कि उन्‍होंने ANI कर्मचारी से मारपीट और धक्‍का-मुक्‍की की है।
बुधवार को नीतीश कुमार ने अपनी कैबिनेट बैठक बुलाई जिसमें भाग लेने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव दोनों एक साथ पहुंचे। कैबिनेट बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाए। उन्होने कहा की ये महागठबंधन को तोड़ने की बीजेपी की साजिश है। वह भयभीत है, इसलिए इस तरह के आरोप लगा रही है। मुझे पिछड़ा होने की सजा दी जा रही है।
उन्होंने कहा मंत्री बनने के बाद तो हमने कुछ गलत किया नहीं और जिस वक्त घोटाले की बात कही जा रही है, उस वक्त तो मैं महज 13-14 साल का था, तब तो मेरी मूंछ भी नहीं आई थी। तो बताइये 13-14 साल का कोई लड़का क्या घोटाला करेगा?
बता दें कल जदयू की बैठक में JDU की ओर से लालू प्रसाद की पार्टी को चार दिन का अल्टीमेटम दिया गया। जेडीयू ने कहा है कि अगर चार दिन के भीतर लालू तेजस्वी के इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं कर पाते तो फिर जेडीयू कोई बड़ा निर्णय कर सकती है।
बैठक में नीतीश कुमार ने साफ-साफ़ शब्दों में कहा कि अगर ये मामला उनकी पार्टी के नेता पर होता तो अब तक वो कार्रवाई कर चुके होते। लेकिन ये मामला दूसरी पार्टी यानी आरजेडी से जुड़ा है, ऐसे में तेजस्वी के इस्तीफे पर आरजेडी को ही फैसला लेना होगा।
Next Story