
Archived
प्रधानमंत्री को योग दिवस पर खून का प्याला भेंट करेगा 'कांग्रेस किसान मजदूर सैल'
Special Coverage news
17 Jun 2016 4:45 PM IST

x
पंजाब : प्रदेश कांग्रेस के किसान खेत मजदूर सैल के चेयरमैन इंदरजीत सिंह जीरा ने कहा कि 21 जून को योग दिवस के मौके पर चंडीगढ़ आने पर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी को सैल की ओर से खून का प्याला भेंट किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी नीतियों से हर रोज किसानों मजदूरों का खून चूस रही है और यही कारण है कि कर्ज के बोझ तले दबे पंजाब के किसान को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार इस कद्र है कि एक हफ्ते में पैट्रोल 2.50 रुपये और डीजल के रेट में 4 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
जीरा ने कहा कि अब तक सैल की ओर से राज्य के 10 जिलों में उन किसानों के पारिवारिक सदस्यों का खून इकट्ठा किया गया है जिन्होंने कर्ज से तंग आकर मौत को गले लगा लिया या कर्ज की मार झेल रहे किसानों की आर्थिक हालत बेहद खस्ता है। यह मुहिम 20 जून तक जारी रहेगी जिसमें प्रदेश के सभी जिलों को कवर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चंडीगढ़ आने से पहले किसानों के कर्जे माफ करें और चुनाव मैनिफेस्टो में स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने का अपना वादा पूरा करें। जीरा ने कहा कि मौजूदा सरकार के शासनकाल में महंगाई शिखर पर पहुंच गई है और गरीब आदमी को रोटी भी बड़ी मुश्किल से नसीब हो रही है। इस मौके पर साधू सिंह, सतपाल सिंह, संतोख सिंह , गुरमेज सिंह के अलावा अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Next Story