Archived

लापता चल रहा ज्ञानी उर्फ ज्ञानप्रकाश की हत्या का खुलासा, पत्नी सहित 2 महिलाएं गिरफतार

Special Coverage News
15 Jun 2016 8:56 AM IST
लापता चल रहा ज्ञानी उर्फ ज्ञानप्रकाश की हत्या का खुलासा, पत्नी सहित 2 महिलाएं गिरफतार
x
मालूम हो कि 14 जून को राजेश पुत्र ज्ञानी उर्फ ज्ञानप्रकाश निवासी ग्राम अजनारा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ने थाना शिकारपुर पर सूचना दी कि 11 जून से उसका पिता ज्ञानी उर्फ ज्ञानप्रकाश लापता चल रहा था. जिसकी हत्या मेरी माता देववती ने गांव के राजू उर्फ चटका व लोकेन्द्री व उसके पति राजू से करवा दी है.

जिसके सम्बन्ध में थाना शिकारपुर पर मु0अ0सं0-131/2016 धारा 302,201,120बी भादवि बनाम देवबती, राजू उर्फ चटका, लोकेन्द्री व लोकेन्द्री का पति राजू पंजीकृत करते हुए. लोकेन्द्री व देवबती को गिरफतार कर लिया गया है तथा इनकी निशादेही पर जंगल ग्राम अजनारा ज्ञानप्रकाश गुप्ता के ईंख के खेत से ज्ञानी उर्फ ज्ञानप्रकाश के शव को कीडे पडी हालत में बरामद करते हुए शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु शवविच्छेन गृह भेज दिया गया है।

गिरफतार अभियुक्ताओ के नाम व पतेः-
1- श्रीमती देवबती मृतक ज्ञानी उर्फ ज्ञानप्रकाश की पत्नी।
2- श्रीमती लोकेन्द्री पत्नी राजू जाटव निवासी ग्राम अजनारा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।

गिरफतार श्रीमती देवबती व श्रीमती लोकेन्द्री से हुई पूछताछ से ज्ञात हुआ कि मृतक ज्ञानी उर्फ ज्ञानप्रकाश शराब पीने का आदि था जो शराब पीकर अपनी पत्नी श्रीमती देवबती को बहुत मारता पीटता था तथा श्रीमती लोकेन्द्री का मकान भी सामने ही था और श्रीमती लोकेन्द्री के यहां अभियुक्त राजू उर्फ चटका(जाट) जिसकी शादी नही हुई थी का आना-जाना था जिसका मृतक ज्ञानी उर्फ ज्ञानप्रकाश विरोध करता है. इन्ही बातो को लेकर श्रीमती लोकेन्द्री व श्रीमती देवबती ने अपने पति ज्ञानी उर्फ ज्ञानपकाश को मारने की योजना बनायी. 11 जून को जब ज्ञानी उर्फ ज्ञानप्रकाश अपने मक्का के खेत की रखवाली करने गया था तो योजना के तहत रात्रि समय करीब 21.00 बजे अभियुक्त राजू उर्फ चटका व श्रीमती लोकेन्द्री व पति राजू ज्ञानी के पास खेत पर गये और उसे शराब पिलाकर राजू उर्फ चटका व राजू ने मिलकर ज्ञानी उर्फ ज्ञानप्रकाश की गला घोंटकर हत्या कर शव को श्री ज्ञानप्रकाश गुप्ता के ईंख के खेत मे डाल दिया था। शेष अभियुक्त राजू उर्फ चटका(जाट) व राजू(जाटव) की गिरफतारी हेतु संभावित स्थानो पर दबिश दी जा रही है.
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story