Archived

केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, सत्येंद्र जैन के खिलाफ CBI ने दर्ज की केस

Kamlesh Kapar
11 April 2017 1:55 PM GMT
केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, सत्येंद्र जैन के खिलाफ CBI ने दर्ज की केस
x
नई दिल्ली : CBI ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप की जांच के लिए केस दर्ज किया है। सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि 2015-16 के दौरान प्रयास इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, अकिनचंद डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 4.63 करोड़ रूपये के मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थे। जैन के खिलाफ आरोपों में इन कंपनियों और इंडोमेटल प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 2010-12 के दौरान 11.78 करोड़ रूपये के कथित मनी लॉन्ड्रिंग का भी मामला है।

सीबीआई का कहना है की उसने जो रिपोर्ट इनकम टैक्स से मिली उसे आधार बनाकर प्रिलिमिनरी एंक्वायरी दर्ज की है। सीबीआई के एक अफ़सर ने बताया, मामला नया बेनामी लेनदेन निषेध कानून के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा सीबीआई को भेजा गया था, उसे हमने अपनी जांच का आधार बनाया है। CBI के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि जैन के नियंत्रण वाली कंपनियों को कोलकाता स्थित जीवेंद्र मिश्रा, अभिषेक चोखानी और राजेंद्र बंसल नाम के तीन हवाला कारोबारियों की 56 शेल कंपनियों से 16.39 करोड़ रुपये मिले।
Next Story