

x
चेन्नई: मंगलवार की सुबह चेन्नई रेलवे स्टेशन पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। सलेम- चेन्नई एक्सप्रेस जब सुबह स्टेशन पहुंची तो इसके एक डब्बे की छत पर बड़ा सा छेद था। ट्रेन के इस डिब्बे में नोट की गड्डियों से भरे करीब 200 बक्से थे, जिसे रिजर्व बैंक में जमा कराना था। जांच के बाद चला कि पश्चिम तमिलनाडु के सलेम से चेन्नई के लिए चले इस ट्रेन में रखे करीब 340 करोड़ रुपये में पांच करोड़ गायब थे।
लुटेरों का यह दुस्साहस तब सामने आया, जब सलेम एक्प्रेस राज्य के सलेम से चेन्नई पहुंची। यहां ट्रेन के पहुंचने के बाद 226 पेटी में नकदी से भरी चार पेटी से छेड़छाड़ की बात पता चली। आईजीपी एम रामसुब्रमणि ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पांच करोड़ रुपए की चोरी हुई है।
पुलिस को संदेह है कि अपराधी सलेम-वृद्धाचलम खंड पर कोच में घुसे होंगे। यहां ट्रेन बिजली पर नहीं, बल्कि डीजल इंजनों पर चलती है। माना जा रहा है कि लुटेरे सोमवार रात या मंगलवार तड़के कोच की छत काटकर उसमें घुसे होंगे, जब रेलगाड़ी विरुधाचलम पहुंची थी।
एक अन्य कहानी के मुताबिक, लूट रेलगाड़ी के सलेम से चलने के तत्काल बाद और विरुधाचलम पहुंचने के पहले हुई, क्योंकि इस रेलमार्ग पर विद्युतीकरण नहीं हुआ है। विरुधाचलम और चेन्नई के बीच रेलमार्ग पर विद्युतीकरण हो चुका है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी यह नहीं पता चल पाया है कि ये चोर ट्रेन की छत में छेद कर अंदर घुसे या फिर वे पहले से ही अंदर छुपे हुए थे और लूट के बाद बाहर निकलने के लिए छेद किया।

Special Coverage News
Next Story