Archived

नमाज के दौरान बरेलवी-देवबंदी के बीच मारपीट, फोर्स तैनात

Special Coverage news
2 July 2016 1:15 PM IST
नमाज के दौरान बरेलवी-देवबंदी के बीच मारपीट, फोर्स तैनात
x
आगरा: आगरा कोतवाली के कटरा दबकइयान स्थित इबादतगाह में जुमा अलविदा की नमाज के दौरान बरेलवी और देवबंदी के बीच मारपीट के बाद तनाव फैैल गया। दरअसल, नमाज के बाद कलाम पढ़े जाने को लेकर देवबंदियों ने एतराज जताया था, इसी पर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि फायरिंग भी हुई है। मौके पर कई थानों का फोर्स तैनात है।

सलाम फेरने को लेकर हुए विवाद में इबादतगाह परिसर में हाथापाई हुई। इसके बाद कोतवाली पहुंचने पर दोनों पक्षों में पथराव हो गया। दहशत के चलते आसपास के बाजार बंद हो गए। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने किसी तरह विवाद को शांत कराया।



दोपहर तीन बजे नमाज के बाद बरेलवी मत के इबादतगाह के मुतवल्ली के भाई चौधरी सरफराज ने सलाम पढऩा चाहा। इसका देवबंदी मत के मोहम्मद आदिल आदि ने यह कहते हुए विरोध किया कि नई परंपरा शुरू न करें। वहीं, मुतवल्ली सरफराज का कहना था कि अन्य इबादतगाहों में नमाज के बाद सलाम पढ़ा जाता है, यहां भी पढऩा चाहिए।

इसे लेकर दोनों मत के समर्थकों में तीखी नोकझोंक और हाथापाई हो गई। पुलिस ने उन्हें शांत कराया और दोनों पक्षों को कोतवाली बुला लिया। दोनों पक्ष के प्रबुद्ध पांच-पांच लोगों को परिसर में बैठा विवाद सुलझाने को अधिकारी बातचीत कर रहे थे। दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग बाहर एकत्र थे। इसी बीच उनमें मारपीट और पथराव होने लगा, जिससे भगदड़ मच गई। आसपास के बाजार बंद हो गए। मारपीट में एक युवक उस्मान घायल हो गया। पुलिस ने हालात पर किसी तरह काबू पाया।
Next Story