Archived

मायावती का विवादित पोस्टर जारी बताया शूर्पणखा, स्वाति सिंह को दुर्गा

Special Coverage News
26 July 2016 6:59 PM IST
मायावती का विवादित पोस्टर जारी बताया शूर्पणखा, स्वाति सिंह को दुर्गा
x
यूपी: इलाहाबाद में बसपा सुप्रीमो मायावती और स्वाति सिंह की तस्वीरों के साथ एक विवादित पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर में मायावती को सूर्पणखा और स्वाति सिंह को दुर्गा के रूप में दर्शाया गया है।

इलाहाबाद के सिविल लाइन में लगे इस पोस्टर में लिखा है कि 'बेटी के सम्मान में समाज उतरा मैदान में'। बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को रावण बताया गया है। बसपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद को विभीषण कहा गया है। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को राम बताया है। बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर को लक्ष्मण बताया गया है।

यह पोस्टर अनुराग शुक्ला नाम के छात्र नेता ने आरक्षण मुक्त महासंग्राम नाम के एक संगठन की तरफ से लगाया है। छात्र नेता ने कहा है कि मायावती के लिये दयाशंकर ने जो कहा है वह सत्य है। मायावती की पार्टी टिकट बेचती हैं। पैसे लेकर टिकट देती हैं तो यह एक प्रकार का बिजनेस ही है।

छात्र नेता ने यह भी कहा कि दयाशंकर के नाम से एफआईआर दर्ज हो गयी, पार्टी ने निकाल दिया। बहुत सजा हो गयी, अब मायावती को सजा मिलनी चाहिए।
Next Story