
Archived
जेठमलानी की टिप्पणी केजरीवाल को पड़ी भारी, जेटली ने किया 10 करोड़ का एक और मानहानि केस
Vikas Kumar
22 May 2017 12:45 PM IST

x
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। केजरीवाल पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक और मानहानि का मुकदमा ठोंक दिया है। जेटली के वकीलों ने दिल्ली हाई कोर्ट में 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
पिछले एक साल से वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा दाखिल किए गए मानहानि के मुकदमे के बाद इसी मामले में जेटली ने एक और मानहानि का केस दाखिल कर दिया है। केजरीवाल की तरफ से मामले की पैरवी कर रहे वकील राम जेठमलानी ने सुनवाई के दौरान जेटली को 'क्रुक' (बदमाश) कहा था। जिस पर जेटली ने कड़ी आपत्ति जताते हुए मानहानि की रकम बढ़ाने की चेतावनी दी थी।
दरअसल, गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि के मुकदमे की सुनवाई चल रही थी। इस दौरान केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने जेटली को 'क्रुक' (बदमाश) कहा। इस शब्द से जेटली गुस्से में आ गए और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई। जिसके बाद कोर्ट को सुनवाई भी स्थगित करनी पड़ी। इस पर जेठमलानी ने कहा कि उन्होंने अपने मुवक्किल केजरीवाल के कहने पर इस शब्द का इस्तेमाल किया था।
Next Story