Archived

फिर उड़ी केजरीवाल की नींद, कपिल मिश्रा ने किया नया बड़ा खुलासा

Vikas Kumar
19 May 2017 6:06 AM GMT
फिर उड़ी केजरीवाल की नींद, कपिल मिश्रा ने किया नया बड़ा खुलासा
x
नई दिल्ली : आम आदमी आदमी पार्टी से निलंबित नेता व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर सीएम केजरीवाल पर कपिल मिश्रा ने 2 करोड़ के चंदे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक नया बड़ा खुलासा किया है।

प्रेस कांफ्रेंस में कपिल मिश्रा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी में हवाला कंपनियों का पैसा लगा है।' कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, 'हवाला पर केजरीवाल ने झूठ बोला है, 2 करोड़ के देनदार का वीडियो भी झूठा है। चंदा पहले मिला था बाद में मुकेश कुमार सामने आया।'

उन्होंने कहा केजरीवाल ने सबूतों का जवाब नहीं दिया है, बस यही कहते रहे कि कपिल बीजेपी का एजेंट है। केजरीवाल मीडिया में झूठी खबर फैला रहे है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल मिश्रा ने 4 कंपनियों की रसीदें जारी की, बोले- आम आदमी पार्टी को फर्जी कंपनियों से चंदा मिला है।

इससे पहले गुरुवार को उन्होंने ट्वीट के जरिए सीएम के खिलाफ अपनी बात रखी और उन्हें एक्सपोज करने की धमकी दी थी। इसको लेकर कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि शुक्रवार को मैं इस संबंध में अरविंद केजरीवाल के झूठ का खुलासा करूंगा। यही नहीं उन्होंने सभी AAP विधायकों से हाथ जोड़कर प्रार्थना कि की जो भी लोग आप को एक क्लीन पार्टी के रूप में देखना चाहते हैं, वे इसे जरूर देखें।

बता दें कपिल मिश्रा लगातार CM केजरीवाल के खिलाफ अलग-अलग आरोप लगा रहे हैं। कपिल मिश्रा ने गुरुवार को ट्वीट के जरिए सीएम केजरीवाल को एक्सपोज करने की धमकी देते हुए कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने एक विडियो रीट्वीट कर वायरल किया है, उनके इस झूठ का पर्दाफाश करूंगा। वह आईआरएस हैं, कानून जानते हैं, जवाब देंगे।'
Next Story