
Archived
कपिल मिश्रा ने फिर केजरीवाल को दी एक्सपोज़ करने की धमकी
Vikas Kumar
19 May 2017 11:00 AM IST

x
नई दिल्ली : आम आदमी आदमी पार्टी से निलंबित नेता व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल को एक्सपोज करने की धमकी दी है।
कपिल मिश्रा लगातार CM केजरीवाल के खिलाफ अलग-अलग आरोप लगा रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर उन्होंने ट्वीट के जरिए सीएम के खिलाफ अपनी बात रखी और उन्हें एक्सपोज करने की धमकी दी है। इसको लेकर कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि शुक्रवार को मैं इस संबंध में अरविंद केजरीवाल के झूठ का खुलासा करूंगा। यही नहीं उन्होंने सभी AAP विधायकों से हाथ जोड़कर प्रार्थना कि की जो भी लोग आप को एक क्लीन पार्टी के रूप में देखना चाहते हैं, वे इसे जरूर देखें।
सभी AAP विधायक साथियों से निवेदन, आज की PC जरूर देखें। I will be revealing a big truth at 11 am with evidences.
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 19, 2017
कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल को एक्सपोज करने की धमकी देते हुए कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने एक विडियो रीट्वीट कर वायरल किया है, उनके इस झूठ का पर्दाफाश करूंगा। वह आईआरएस हैं, कानून जानते हैं, जवाब देंगे।' ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा है कि एक और बड़ा एक्सपोज शुक्रवार की सुबह 11 बजे होगा।
आज AK ने इस वीडियो को viral किया। कल सुबह 9 बजे करूँगा AK के इस सबसे बड़े झूठ का पर्दाफाश। IRS है, कानून जानते है। कल जवाब देंगे? pic.twitter.com/inRz8z37fy
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 18, 2017
Next Story