Archived

राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा को FB पर भेजा 'अश्लील मैसेज', जाने शर्मिष्ठा ने क्या दिया जबाब

Special Coverage News
13 Aug 2016 2:58 PM IST
राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा को FB पर भेजा अश्लील मैसेज, जाने शर्मिष्ठा ने क्या दिया जबाब
x
नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी को एक शख्स लगातार अश्लील मेसेज भेज रहा है। खुद शर्मिष्ठा ने इस बात का खुलासा किया है। शर्मिष्ठा ने इस घटना का जिक्र अपने फेसबुक पर उस शख्स का प्रोफाइल शेयर करते हुए किया है। यह टेक्स्ट संदेश काफी अश्लील हैं और उसको हम दिखा भी नहीं सकते।

शर्मिष्ठा ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स का नाम और उसके भद्दे मैसेज को सार्वजनिक कर दिया है। अश्लील मैसेज भेजने वाला शख्स का नाम पार्थ मंडल है। मुखर्जी ने फेसबुक पर लिखा की ऐसे लोगों को ब्लॉक करने से नहीं चलेगा काम। ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है।

शर्मिष्ठा ने कहा कि एक सनकी इंसान मुझे लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा है। पहले तो मुझे लगा कि यह गलती से हुआ होगा, लेकिन लगातार उस शख्स की हरकतों से परेशान होकर शर्मिष्ठा ने उसे ब्लॉक करने की बजाय अलग ही अंदाज जवाब दिया और अश्लील मैसेज भेजने वाले को सार्वजनिक करते हुए उस शख्स का नाम और भद्दे कमेंट फेसबुक पर अपलोड कर दिए।

शर्मिष्ठा ने कहा मैं मानती हूं कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक तौर पर बेनकाब करना चाहिए। मैं उसकी प्रोफाइल और मेसेज पोस्ट कर रही हूं। कृपया आप इस पोस्ट को शेयर करें ताकि ये संदेश जाए कि इस तरह की हरकतों को हल्के में नहीं लिया जाएगा। अब इस मामले में पुलिस अश्लील कमेंट भेजने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
Next Story