हटाये मंत्री का ऐलान, गुस्सा हैं मेरे समर्थक यूपी में चुनावी नतीजे.........
मोदी सरकार से हटाये गये मंत्रियों के समर्थकों में गुस्सा का दौर जारी है, हटाये गये दो मंत्रियों में एक हटाए जाने से हैरान है तो दुसरे बता रहे है की मैंने इस्तीफा किसी दबाब में नहीं स्वेक्षा से दिया है लेकिन मेरे समर्थकों में भारी रोष व्याप्त है।
पीएम मोदी के निर्णय पर हैरान होने वाले हैं पंचायती राज के राज्य मंत्री रहे निहाल चंद मेघवाल। उनका कहना है कि यह बदलाव काम के पैमाने पर नहीं हुआ है। वहीं मानव विकास मंत्रालय में मंत्री राम शंकर कठेरिया का कहना है कि उन्हें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के साथ काम करने के लिए कहा है। इसलिए उनके पास से मंत्रालय चला गया। हालांकि, राम शंकर कठेरिया का यह भी कहना है कि सरकार के इस फैसले से उनके समर्थक नाराज और गुस्सा हैं। उनका मानना है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी को इसका नुकसान हो सकता है।
कठेरिया का संकेत है कि उनकी अनदेखी की गई तो यूपी में बीजेपी के लिए सरकार बनाना आसान ही नहीं नामुमकिन भी है।