Archived

उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके

Special Coverage News
11 July 2016 6:16 AM GMT
उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके
x

चमोली

देवभूमि उत्तराखंड के चमोली जिले में रात भूकंप के झटके महसूस किये गये. झटकों के डर से लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की तरफ दौड़ने लगे जबकि अभी तक किसी भी जनहानि या धनहानि की कोई खबर नहीं है.


चमोली जिले के आपदा प्रवंधन अधिकारी एन के जोशी के मुताबिक रात 2 बजकर 12 मिनट पर भूकंप के झटके का अहसास हुआ, झटके तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई. कुछ ही समय में दूसरा झटका महसुस किया गया जिसकी तीव्रता 5.1 दर्ज की गई, इसका केंद्र विन्दु 30.2 उत्तर तथा 79.4 डिग्री पूर्व में था. किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है स्तिथि सामान्य है.

बहीं, इन आधी रात पर आये झटकों के बाद चमोली और गोपेश्वर जिले के निवासियों में दहशत व्याप्त है लोग आधीरात होने के बाबजूद लोग घरों से बाहर निकल कर आ गये.

Next Story