Archived

अमित शाह की रैली को लेकर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप

Special Coverage News
2 July 2017 11:46 AM IST
अमित शाह की रैली को लेकर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप
x
गोवा दौरे पर पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली को लेकर विवाद हो गया है।
पणजी: दो दिवसीय गोवा दौरे पर पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली को लेकर विवाद हो गया है। शाह के लिए पणजी के दाबोलिम एयरपोर्ट पर एक स्वागत बैठक का आयोजन किया गया था, जहां उन्होंने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। कांग्रेस ने बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग और मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस के सचिव गिरीश चोडनकर ने कहा कि एयरपोर्ट परिसर में इस बैठक की मंजूरी देने वाले एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों सहित बीजेपी के मंत्रियों, विधायकों और अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
बता दे कि शनिवार सुबह गोवा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे शाह ने गोवा के दाबोलिम हवाईअड्डे पर पार्टी के लगभग 2,500 कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। अमित शाह की रैली पर कांग्रेस का कहना है कि सुशासन की बात करने वाली बीजेपी ने मर्यादाएं लांघ दी हैं।
कांग्रेस पार्टी की ओेर से कहा गया कि एयरपोर्ट एक सार्वजनिक स्थान हैं जहां काफी सुरक्षा रहती है ऐसे में हजारों समर्थकों के साथ वहां रैली करने की जांच होनी चाहिए।
Next Story