
Archived
नशे में धुत गुजरात के उपमुख्यमंत्री के बेटे को फ्लाइट में चढ़ने से रोका
Arun Mishra
9 May 2017 9:08 AM IST

x
अहमदाबाद : गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के बेटे जयमिन पटेल को सोमवार को कतर एयरवेज के ग्रीस जा रहे विमान में चढ़ने नहीं दिया। वह शराब के नशे में धुत था और एयरलाइन स्टाफ से बहस कर रहा था। जयमिन के साथ पत्नी झलक, बेटी वैष्णवी भी थी। विमान सुबह 4 बजे रवाना होना था।
जब जयमिन अहमदाबाद के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा तो वह नशे का कारण चल भी नहीं पा रहा था। वह आव्रजन और अन्य जांच डेस्क पर व्हीलचेयर से पहुंचा। पूरी घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री नीतीन पटेल ने एक बयान में कहा कि यह उनको बदनाम करने की साजिश है।
उन्होंने कहा मेरा बेटा और बहू छुटि्टयां मनाने जा रहे थे। उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। यह मेरे विरोधी हैं जो मेरी छवि खराब करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं।
Next Story