
Archived
योग दिवस पर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबा रामदेव और अमित शाह ने अहमदाबाद में किया योग
Arun Mishra
21 Jun 2017 7:39 PM IST

x
पिछला रिकॉर्ड 21 जून, 2015 को बना था। राजपथ पर हुए पहले योग डे के प्रोग्राम में मोदी के साथ 35 हजार 985 लोगों ने एक साथ योग किया था.
अहमदाबाद : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज दुनिया भर के कई हिस्सों में लोगों ने योग किया. इस मौके पर भारत में भी कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने अहमदाबाद में योग किया. इस दौरान बाबा रामदेव के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान अहमदाबाद में बारिश भी हुई, लेकिन लोगों की योग के प्रति रुचि में इससे कोई बाधा नहीं पड़ी. यहां उपास्थित लोग तेज बारिश में भी योग करते रहें. इस दौरान बाबा रामदेव ने दावा किया कि यहां पर सर्वाधिक लोग एक साथ योग कर रहे हैं, यह एक विश्व रिकॉर्ड है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अफसर भी गुजरात में मौजूद थे.
Great excitement among people. I thank PM @narendramodi for bringing out richness of Indian culture and making Yog popular around the globe. pic.twitter.com/0ROXKwZYA0
— Amit Shah (@AmitShah) June 21, 2017
पिछला रिकॉर्ड 21 जून, 2015 को बना था। राजपथ पर हुए पहले योग डे के प्रोग्राम में मोदी के साथ 35 हजार 985 लोगों ने एक साथ योग किया था.
Participated in #InternationalYogaDay2017 shivir organised by Adarniya @yogrishiramdev ji in Ahmedabad. Sharing some pictures. pic.twitter.com/ndhDq0M57e
— Amit Shah (@AmitShah) June 21, 2017
Next Story