
Archived
वडोदरा में दुल्हे के साथ जो हुआ उसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा, मौके पर मौत मचा हडकम्प, देखें वीडियो
शिव कुमार मिश्र
17 May 2017 12:27 PM IST

x
Death of dude in gujarat hindi news
गुजरात के बड़ोदरा में एक बारात दुल्हन के दरवाजे की और बढ़ रही थी. बारती डीजे पर नाचते गाते हुए दुल्हे सागर सोलंकी अपने दोस्त के कंधे पर बैठे झूमते नाचते दुल्हन के घर की और रवाना हुए. लेकिन दोस्त के कंधे पार बैठे दुल्हे सागर सोलंकी को अचानक बैचेनी होती है. और दोस्त के कंधे पर झूमते झूमते झूल जाते है. देखते ही देखते दूल्हा अपने नई मंजिल की तरफ चल देता है.
ये सब होने के बाद भी डीजे बदस्तूर बज रहा था दोस्त नाच रहे थे. दुल्हन मेहँदी लगाये हुए इंतज़ार कर रही थी. लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. सागर सोलंकी अब इस दुनिया में नहीं रहे. जैसे ही ये खबर बारात में फैली लोंगों के होश उड़ गये. सब एक दुसरे का मुहं ताकते रह गये. दोनों घरों में ख़ुशी की जगह कोहराम मच गया. सब शांत हो गया.

शिव कुमार मिश्र
Next Story