
Archived
बीजेपी को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने मानी कांग्रेस की मांग
Special Coverage News
8 Aug 2017 11:33 PM IST

x
declares votes of Congress MLAs Bhola Bhai Gohil & Raghav Bhai Patel as invalid
गुजरात राज्यसभा में अभी अभी बड़ी खबर आ रही जब चुनाव आयोग ने कांग्रेस की मांग मानते हुए दोनों कांग्रेसी विधायकों के वोट रद्द कर दिए गए. मतगणना में रद्द किए गए वोटों की गिनती नहीं होगी, राघव पटेल , भोला भाई गोविल के वोट रद्द कर दिए गए है.
इस खबर के बाद भाजपा खेमे में मायूसी छा गयी है. अभी कुछ देर में परिणाम आने की उम्मीद है. चुनाव आयोग ने विडियो रिकॉर्डिंग देखकर क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के वोट रद्द करने का फैसला किया.
ये खबर फिलहाल अहमद पटेल के लिए एक शुभ संकेत है. कांग्रेस नेताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई. सरकार की और से कई मंत्री भी चुनाव आयोग पहुंचे. लेकिन चुनाव आयोग ने अपना निर्णय सुनाया.

Special Coverage News
Next Story