
Archived
आत्म-समर्पण करने पहुँचे हार्दिक पटेल को पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार, कहा- अमित शाह के कहने पर हुआ ऐसा
Kamlesh Kapar
27 March 2017 6:55 PM IST

x
अहमदाबाद: पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल सोमवार सुबह अहमदाबाद क्राइम ब्रांच पहुंचे थे। बता दे कि उन्हें राजद्रोह मामले में जमानत के नियम के तौर पर हर सोमवार को क्राइम ब्रांच में हाजरी लगाना अनिवार्य है। वही अहमदाबाद के बीजेपी पार्षद परेश पटेल के घर तोड़फोड़ के मामले में क्राइम ब्रांच सरेंडर करने पहुंचे थे। 20 मार्च को परेश पटेल के घर पर तोड़फोड़ करने के आरोप में हार्दिक समेत उनके करीब 60 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
लेकिन पुलिस ने हार्दिक पटेल को गिरफ्तार करने से यह कहकर इनकार कर दिया की इस केस में जांच कर रहे अधिकारी हाजिर नहीं है। वही हार्दिक पटेल ने कहा कि यह जानकर अच्छा लगा कि पुलिस ने कानून प्रक्रिया के तहत काम किया है। मुझे लगता है कि ये सब जनरल डायर (अमित शाह) के कहने पर हो रहा है। हार्दिक ने कहा कि शायद अभी नहीं चुनाव के समय मुझे गिरफ्तार करेंगे, ताकि मैं कोई रैली ना कर सकूं।
Next Story