
Archived
पीएम मोदी ने एक बार फिर किया दिल को छूने वाला काम, देखें VIDEO
Arun Mishra
17 April 2017 6:05 PM IST

x
सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर दिल को छू लेने वाला काम कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्किट हाउस से किरण हास्पिटल के लोकार्पण के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनका काफिला कतारगाम के दरवाजे तक पहुंचा, तब रोड की दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग खड़े थे।
इतने में मोदी ने अपनी कार रुकवा दी। इस दौरान एक छोटी सी बच्ची उनकी कार के पास से गुजरने लगी। सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची को खड़े रखने की कोशिश की, परंतु प्रधानमंत्री ने उसे अपने पास बुलाया और उसे प्यार किया। यही नहीं अपनी कार में भी बिठाया। कुछ देर बाद उसे उसके माता-पिता के पास भिजवा दिया।
बिटियां का परिवार भी खुश हो गया। कोई प्रधानमंत्री किसी आम आदमी की बिटियां को अपने पास बुलाकर उसे प्यार करे, अपने पास बिठाए, ऐसा दृश्य पहले किसी ने नहीं देखा था। लोगों को आश्चर्य के साथ-साथ खुशी भी हुई।
देखें- VIDEO
Next Story