Archived
जुनैद मर्डर केस : हरियाणा पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
Arun Mishra
28 Jun 2017 5:54 PM IST
x
जुनैद हत्याकांड में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी दिल्ली सरकार का कर्मचारी है : एसपी कमल दीप
हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले 16 साल के छात्र जुनैद की ट्रेन में पीट-पीटकर हत्या मामले में बुधवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अबतक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जिस लड़के की जुनैद से शुरुआत में बहस हुई थी उसे गिरफ्तार किया गया है। 3 लड़के और एक 50 साल का व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। ये सभी होडल के पास के रहने वाले हैं। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। हालांकि ये आरोपी सीसीटीवी में नहीं हैं। चाकू मारने वाला अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है। सभी 4 आरोपी कल कोर्ट में पेश किए जाएंगे।
बता दें कि 22 जून को जुनैद, दो लोगों के साथ ट्रेन से सदर बाजार दिल्ली गया था। वापसी के वक्त ओखला रेलवे स्टेशन पर कुछ बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। तीनों के साथ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था। मारपीट से जख्मी जुनैद की पलवल के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके तीनों दोस्तों को गंभीर जख्म आए हैं।
Next Story