Archived
मोबाइल न मिलने पर 9 साल के बच्चे ने उठाया ऐसा कदम, जानकर हैरान रह जाएंगे!
Special Coverage News
5 July 2017 1:39 PM IST
x
सांकेतिक तस्वीर
5वीं कक्षा में पढ़ने वाले 9 साल के एक छात्र ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसे मोबाइल से दूर कर दिया गया था।
हरियाणा के एक जिले में जो घटना हुई उसे पढ़ने के बाद आप अपने मासूम बच्चों को मोबाइल बिलकुल हाथ नहीं लगाने देंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले 9 साल के एक छात्र ने मोबाइल न मिलने पर चाकू से अपना हाथ काट लिया। इसके बाद उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसे मोबाइल से दूर कर दिया गया था।
कैसे बिगड़ी बच्चे की लत?
बच्चा जब बहुत छोटा था तब से उसके हाथ में उसकी मां उसे मोबाइल दे देती ताकि वह मोबाइल पर वीडियो देखते हुए बिना ना-नुकुर के आराम से खाना खा ले। जब वह चार साल का हुआ तो उसके माता-पिता ने उसे 'फेवरेट टॉय' कहते हुए एक फोन गिफ्ट किया। वह नौ साल का हुआ तब तक उसकी मोबाइल को लेकर निर्भरता इतनी बढ़ गई कि जब उससे मोबाइल ले लिया गया तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और चाकू से अपना हाथ काट लिया।
आनन-फानन में माता-पिता पास एक डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने पट्टी तो कर दी लेकिन सलाह दिया की बच्चे को जो दिक्कत है उसके इलाज के उसे दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में ले जाने की सलाह दी।
इस बच्चे का इलाज पहले जनरल सर्जन ने किया और फिर समस्या को समझते हुए उसे सर गंगाराम अस्पताल के सलाहकार मनोचिकित्सक डॉ. राजीव मेहता के पास भेजा गया। डॉ. मेहता के मुताबिक, 'यह मोबाइल निर्भरता के सबसे छोटे उम्र के मामलों में से एक है।'
Next Story