Archived
मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार, 13 युवतियां व 4 युवक गिरफ्तार
Kamlesh Kapar
18 Jun 2017 1:46 PM IST
x
Body trade in the garb of the massage center in Sonipat, 13 girls and 4 boys arrested
सोनीपत: ओमेक्स सिटी स्थित मॉल में मसाज सेंटर पर छापामार कर पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 13 युवतियों और 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवतियां सोनीपत, पानीपत, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना मुरथल पुलिस ने देह व्यापार का मामला दर्ज किया है।
आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कई अन्य लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ़्तार चार युवक स्पा मालिक हैं।
मुरथल थाना SHO रामबीर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि ओमेक्स सिटी के माल में स्पा सेंटरों में गलत काम चल रहा है। जहां पर हमने एक जवान को नकली ग्राहक बना कर सेंटर में भेजा गया। जहां सौदा तय होते ही इशारा पाकर टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी।
Next Story