LIVE : हिंसा कर रहे डेरा के 1000 समर्थक हिरासत में, अब तक 31 की मौत, 200 घायल
नई दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह यौन शोषण मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने अपन फैसला सुना दिया है। पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दे दिया गया है।15 साल पुराने यौन शोषण के केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ आज सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया है।
दोषी करार दिए जाने के बाद गुरमीत राम रहीम सिंह को हिरासत में लिया गया है। इस पूरे मामले में सजा का ऐलान 28 अगस्त सोमवार को किया जायेगा। सूत्रों के मुताबिक, राम रहीम को अम्बाला जेल में रखा जा सकता है।
पुलिस हिरासत में राम रहीम को सीधे कोर्ट से जेल ले जाया जा रहा है। राम रहीम को दोषी करार देते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं। तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं. डेरा समर्थकों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे हैं। कुछ जगहों पर डेरा समर्थकों ने पुलिस के जवानों को खदेड़ा भी है.। बेकाबू भीड़ ने पंजाब में भी दो रेलवे स्टेशनों में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
LIVE UPDATE -
- हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हुई.
- यूपी के गाजियाबाद, हापुड़ और फिरोजाबाद में भी धारा 144 लगाया गया.
- दिल्ली से रोहतक जानी वाली तमाम ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
- कोर्ट के फैसले के बाद हिंसा बेहद निंदनीय : राष्ट्रपति
- हरियाणा में हुई हिंसा से केंद्र सरकार नाखुश, खट्टर सरकार स्थिति संभालने में रही नाकाम, केंद्र द्वारा भेजे गई जवानों का भी सही से नहीं हुआ इस्तेमाल. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से की शांति की अपील.
- हरियाणा के डीजीपी मोहम्मद अकील ने कहा कि हिंसा कर रहे डेरा के 1000 समर्थकों को हिरासत में लिया गया है.
- गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक 200 से ज्यादा कंपनियां अब तक पंजाब और हरियाणा में भेजा जा चुका है. राजनाथ ने राजस्थान के सीएम से की बात.
- डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रोहतक ले जाया गया, सुनरिया के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में रखा गया है.
- डेरा समर्थकों द्वारा हिंसा को देखते हुए ग्रेटर नोएडा और नोएडा में धारा 144 लागू, सभी अधिकारियों को हिंसा रोकने के सख्त निर्देश.
- दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन में खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो खाली डिब्बों में डेरा समर्थकों ने लगाई आग.
#WATCH: Two empty rakes of Rewa Express at Anand Vihar Terminal railway station set on fire in Delhi #RamRahimVerdict pic.twitter.com/bd5KzfSdYX
— ANI (@ANI) August 25, 2017
- दिल्ली-एनसीआर तक पहुंची डेरा की आग, 7 जगहों पर हिंसा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने शांति की अपील.
#RamRahimVerdict: Violence reported in Delhi, two buses set ablaze on Mandoli flyover in Delhi's Nand Nagri. pic.twitter.com/EiDUCIq1e5
— ANI (@ANI) August 25, 2017
- गाजियाबाद के लोनी में डेरा समर्थकों ने बस में लगाई आग, मौके पर दिल्ली पुलिस और दमकल.
- हरियाणा में 224 और पंजाब में 64 जगहों पर हिंसा के बीच 25 लोगों की मौत और 200 के घायल होने की सूचना.
Rajasthan: Dera supporters set power sub-station office on fire in Sriganganagar,vehicle at sub-station premises also torched #RamRahimSingh pic.twitter.com/96GMb8suy3
— ANI (@ANI) August 25, 2017
#RamRahimVerdict: A camera person injured during violent protests in Sirsa, Haryana. pic.twitter.com/9qQjKnHBt9
— ANI (@ANI) August 25, 2017
राम रहीम के भक्त हुए हिंसक, 'आजतक' की टीम पर धारधार हथियार से हमलाhttps://t.co/ALpaX7RlNA pic.twitter.com/UrdoyaqaTA
— आज तक (@aajtak) August 25, 2017
#RamRahimVerdict | NDTV staff, OB van, car attacked. Violence in Panchkula after Dera chief #RamRahimSingh convicted https://t.co/lg0cXOtT2G pic.twitter.com/krA1Hkikq2
— NDTV (@ndtv) August 25, 2017