Archived

ढोंगी बाबा का महिला के संग आपतिजनक वीडियो वायरल

ढोंगी बाबा का महिला के संग आपतिजनक वीडियो वायरल
x

फरीदाबाद : भागवत कथा वाचक ढोंगी संत ललिता नंद शास्त्री की महिला के सााथ अश्लील वीडियो और फोटो वायरल हुई है जो कि अपने ही जजमान के बैडरूम में महिला के साथ रंगरंलियां मना रहे हैं। कथा वाचक का किस्सा भी आशाराम बापू की तरह ही है। ये वैसे तो कथा के माध्यम से महिलाओं व पुरूषों को सत्संग की शिक्षा देते हैं, लेकिन अन्दर से ये स्वंय काले हैं, वीडियों पुलिस को दिया गया है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर धारा 450, 376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।




पुलिस मामला दर्ज कर ने संत की तलाश शुरू कर दी है।पीड़ित महिला ने बताया की कथा कराने के बहाने ललिता नंद शास्त्री उसके सम्पर्क में आया और फिर उसे प्रसाद में कुछ देकर व सम्मोहन करके उसके घर आने लगा। वह उसका लगातार शारीरिक शोषण तो करता ही था। जब उसने पुलिस में जाने की धमकी दी तो वह बिहार भाग गया और फिर कुछ दिन बाद वापिस आ गया। उसने उसे सबक सिखाने के लिए आपत्तिजनक स्थिति वाले वीडियों व फोटो बना लिए। इस ढोंगी का उससे ही नहीं, बल्कि जहां भी कथा करता था वहां की दूसरी महिलाओं से भी संबंध हैं। वह चाहती है कि पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कड़ी सजा दें, ताकि साधू व संत के वेश में कोई भी व्यक्ति महिलाओं की इज्जत से न खेल सकें।

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story