
Archived
हरियाणा में रोड रोलर से टकराई जनता एक्सप्रेस ट्रेन, ड्राइवर की मौत
शिव कुमार मिश्र
26 March 2017 8:13 PM IST

x
फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना इलाके में रविवार को मुंबई से फिरोजपुर जा रही जनता एक्सप्रेस रोड रोलर से टकरा गई.इस हादसे में रोड रोलर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट आने की अभी तक कोई खबर नहीं है.
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक टोहाना इलाके के रेलवे फाटक को पार करने के दौरान ये हादसा पेश आया. रोड रोलर के ड्राइवर ने ट्रेन के आने का ध्यान नहीं किया और दोनों में भीषण टक्कर हो गई.टक्कर के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए जबकि रोडरोलर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. रेलवे लाइन को फिर से शुरू करने के लिए रोकथाम का काम अभी भी जारी है.

शिव कुमार मिश्र
Next Story