यौन शोषण केस: डेरा प्रमुख पर फैसले से पहले पंचकूला बना छावनी, सीमाएं सील, धारा 144 लागू
चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ यौन शोषण के एक मामले में 25 अगस्त को फैसला आने से पहले ही हरियाणा सरकार ने राज्य में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। डेरा प्रमुख के करीब 50 हजार से ज्यादा समर्थक पंचकूला पहुंच चुके हैं।
वहीं यौन शोषण केस में फैसले आने को लेकर पंचकूला के सभी प्राइवेट स्कूलों में तीन दिनों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। ये सभी प्राइवेट स्कूल 23 अगस्त से 25 अगस्त तक बंद रहेंगे।
अधिकारियों ने स्थिति को देखते हुए पंचकूला, सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, हिसार, फतेहाबाद, जींद, करनाल में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ-साथ पंजाब-हरियाणा की बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है और सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वाहनों की अंतर-राज्य व अंतर जिला गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।
गौरतलब है चंडीगढ़ सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम को 25 अगस्त के लिए टेम्परेरी जेल बनाया गया है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डेरा सच्चा सौदा समर्थकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने बताया कि सुरक्षा बलों को दूसरे राज्यों से लगने वाली सीमा के इलाकों में तैनात किया गया और केंद्र सरकार से पहले ही अर्धसैनिक बलों की 115 कंपनियां देने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों या किसी अन्य व्यक्ति को कानून एवं व्यवस्था में बाधा पहुंचाने पर गिरफ्तार किया जाएगा।
आपको बता दें हरियाणा के पंचकुला की सीबीआई की विशेष अदालत यौन शोषण केस में 25 अगस्त को फैसला सुनाएगी। जिसमें डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह आरोपी हैं। इस मामले की सुनवाई 2007 से चल रही है।