Archived

शख्‍स ने बार में पी लिया कुछ ऐसा कि पेट में हो गया बड़ा सा छेद, सर्जरी के बाद तीन दिनों तक रहा वैंटिलेटर पर

Special Coverage News
3 July 2017 3:31 PM IST
शख्‍स ने बार में पी लिया कुछ ऐसा कि पेट में हो गया बड़ा सा छेद, सर्जरी के बाद तीन दिनों तक रहा वैंटिलेटर पर
x
30 वर्षीय एक शख्‍स अपने दोस्तों के साथ एक बार में कुछ अच्छी सी ड्रिंक पीने के लिए गया था लेकिन उसे यह नहीं मालूम था कि उसे कॉकटेल की जगह बार में पीने के लिए नाइट्रोजन दे दिया जाएगा।
गुरुग्राम: 30 वर्षीय एक शख्‍स अपने दोस्तों के साथ एक बार में कुछ अच्छी सी ड्रिंक पीने के लिए गया था लेकिन उसे यह नहीं मालूम था कि उसे कॉकटेल की जगह बार में पीने के लिए नाइट्रोजन दे दिया जाएगा।
इस मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने कहा कि जो मैंने पिया वो एक तरह का कॉकटेल था जिसमें से काफी धुआं उठ रहा था। मैंने जैसे ही उस ड्रिंक का एक घूंट भरा मुझे अजीब से महसूस होने लगा। मुझे ऐसा लग रहा था जैसे कि मैंने कोई एसिड पी लिया हो। मैंने बारटेंडर से इस बारे में बोला तो उसने मुझे दूसरी ड्रिंक दे दी। अजीब सा महसूस हो रहा था लेकिन उस बारे में न सोचते हुए मैंने वह दूसरी ड्रिंक पी ली।
ड्रिंक पीने के कुछ ही सेकेंड बाद मेरे पेट में सूजन आने लगी, जिसकी वजह से काफी दर्द हो रहा था और मुझे सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी। इसके बाद पीड़ित को तुरंत ही गुरुग्राम के कोलंबिया एशिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने बिना किसी देरी के पीड़ित की सर्जरी कर दी।
इस मामले की जानकारी देते हुए सर्जरी करने वाले डॉक्टर अमित दिप्ता गोस्वामी ने बताया कि पीड़ित को बहुत गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। उसका पेट असामान्य रूप से सूजा हुआ था। पीड़ित का न तो हार्ट रेट कंट्रोल में था और न ही बल्ड प्रैशर। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि पीड़ित का लैक्टिक एसिड लेवल काफी हाई था, जिसका मतलब था कि शरीर में ऑक्सिजन की बहुत कमी थी।
पीड़ित को तुरंत ही वैटिलेटर पार डाला गया और उसका सीटी स्कैन कराया गया। सीटी स्कैन में यह बात सामने आई की पेट के जरिए हवा पास हो रही है जिसके कारण वह सांस नहीं ले पा रहा है। ऑपरेशन के दौरान पता चला कि पीड़ित के पेट में उस लिक्विड के कारण एक बड़ा सा छेद हो गया था जो कि किसी खुली हुई किताब की तरह लग रहा था। इस छेद को फिर से सिलना मुश्किल था इसलिए हमने पेट का खराब हिस्सा निकाल दिया और बाकी हिस्से को छोटी-छोटी आंतों से जोड़ दिया।
यह मामला दो महीन पुराना है। सर्जरी के बाद तीन दिनों तक पीड़ित वैंटिलेटर पर ही रहा था। फिलहाल पीड़ित में अब काफी सुधार है। पीड़ित ने कहा कि इस घटना के बाद से मैंने ड्रिंक करना छोड़ दिया है और अब मैं कभी भी ऐसे कोई ड्रिंक नहीं पीऊंगा जिसके बारे में मुझे पता न हो कि उसके अंदर क्या है।
Next Story