Archived

फेसबुक पर आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट डालने पर महापंचायत ने दी 11 जूते मारने और 21 हजार जुर्माने की सजा

Special Coverage News
13 July 2017 1:58 PM IST
फेसबुक पर आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट डालने पर महापंचायत ने दी 11 जूते मारने और 21 हजार जुर्माने की सजा
x
मेवात जिले के कस्बा नगीना में महापंचायत ने एक धर्म विशेष के खिलाफ फेसबुक पर आपत्‍तिजनक पोस्ट डालने एक शख्स को 11 जूते मारने और कस्बे से बाहर करने का फरमान सुनाया.
मेवात: हरियाणा के मेवात जिले के कस्बा नगीना में महापंचायत ने एक धर्म विशेष के खिलाफ फेसबुक पर आपत्‍तिजनक पोस्ट डालने एक शख्स को 11 जूते मारने और कस्बे से बाहर करने का फरमान सुनाया. इस शख्स ने पैगंबर साहब एवं अल्लाह की तस्वीरें बनाकर उनपर अभद्र टिप्पणी की थी. इससे कस्बे में दो धर्मों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी जिसे रोकने के लिए महापंचायत ने ये कदम उठाया.
नगीना कस्बे में फैले तनाव को देखते हुए बुधवार दोपहर को चौधरी चौपाल पर सरपंच और प्रमुख लोगों ने सर्वधर्म समाज की बैठक बुलाई. इस बैठक में 25 साल के आरोपी के सामने उसपर लगे आरोपों की फेहरिस्त सुनाई गई. आरोपी ने गुनाह कुबूल लिया और माफी मांगी. महापंचायत ने कहा कि इस फेसबुक पोस्ट से मेवात के भाईचारे को गहरा झटका लगा है. इसके बाद आरोपी की सजा तय की गई.
महापंचायत में ही सबके सामने एक बुजुर्ग ने उस शख्स को 11 जूते लगाए. इसके अलावा आरोपी पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. आरोपी को तीन महीने के लिए कस्बा छोड़ने की हिदायत भी दी गई. वहीं नगीना के सरपंच नसीम खान ने सभी बिरादरियों से कस्बे में शांति बनाए रखने की अपील की. 21 सदस्यीय सर्वधर्म कमेटी ने हाथ उठाकर इसका समर्थन किया.
Next Story